09 JANTHURSDAY2025 6:59:46 PM
Nari

नए घर की मालकिन बनी जाह्नवी कपूर, कीमत उड़ा देगी होश

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 05 Jan, 2021 01:45 PM
नए घर की मालकिन बनी जाह्नवी कपूर, कीमत उड़ा देगी होश

साल 2020 में आदित्य नारायण, आलिया भट्ट समेत बी-टाउन के कई सेलेब्स ने नए घर खरीदे। वहीं अब एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर भी इन सितारों की लिस्ट में शामिल हो गई है। पिछले साल दिसंबर में जाह्नवी करोड़ों के घर की मालकिन बन गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जाह्नवी का घर जुहू की एक बिल्डिंग में 14वीं, 15वीं और 16वीं मंजिल पर है। 

PunjabKesari

इतने करोड़ में खरीदा घर

जाह्नवी अभी 23 साल की है और इतनी कम उम्र में एक्ट्रेस ने अपने सपनों का आशियाना खरीद लिया है। बताया जा रहा है कि जाह्नवी ने यह घर 39 करोड़ रुपए में खरीदा है। वहीं एक्ट्रेस ने घर के लिए 78 लाख रुपए की स्टाम्प ड्यूटी चुकाई है। 

PunjabKesari

एक्ट्रेस का नया घर 3,456 स्कवायर फीट का है। खबरों की मानें तो इस घर में 6 कारों की पार्किंग के लिए भी जगह बनी हुई है। 

पिता और बहन के साथ रह रही जाह्नवी 

फिलहाल जाह्नवी अभी नए घर में शिफ्ट नहीं हुई हैं। वह अभी अपने पिता बोनी कपूर और बहन खुशी कपूर के साथ लोखंडवाला स्थित अपने घर पर रह रही हैं। 

PunjabKesari

वहीं अगर बात करें जाह्नवी के वर्कफ्रंट की तो आखिरी बार वह फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' में दिखाई थीं। वहीं अब जल्द ही वह फिल्म 'रूही अफजाना' और 'दोस्ताना 2' में नजर आएंगी। फिल्म 'रूही अफजाना' में उनके साथ राजकुमार राव दिखाई देंगे। वहीं फिल्म 'दोस्ताना 2' जाह्नवी और कार्तिक आर्यन की जोड़ी देखने को मिलेगी।

Related News