
नारी डेस्क: कई बार बिना किसी चोट या कारण के मसूड़ों से खून आने लगता है। यह एक आम समस्या मानी जाती है लेकिन इसे नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है। यह सिर्फ दांतों की बीमारी नहीं बल्कि शरीर में किसी और गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता है। कुछ मामलों में मसूड़ों से खून आना दिल से जुड़ी किसी बीमारी का लक्षण भी हो सकता है। इसलिए अगर यह समस्या बार-बार हो रही है या बिना किसी वजह के हो रही है तो डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है।
मसूड़ों से खून आने के सामान्य कारण
दांतों की सफाई ठीक से न करना
मसूड़ों की सूजन या इन्फेक्शन
हार्ड ब्रश या गलत ब्रशिंग तकनीक
चोट या मुंह में किसी प्रकार की खरोंच
विटामिन की कमी, खासकर विटामिन C और K
हार्मोनल बदलाव (जैसे प्रेग्नेंसी में)
कुछ दवाओं का साइड इफेक्ट

क्या मसूड़ों से खून आना दिल की बीमारी का संकेत है?
एक्सपर्ट्स का कहना है कि हां, कभी-कभी मसूड़ों से खून आना हृदय रोग से भी जुड़ा हो सकता है। इसका कारण यह है कि अगर मसूड़ों में इंफेक्शन या पेरिओडोंटल डिजीज (Periodontal Disease) होती है तो वहां मौजूद बैक्टीरिया खून के जरिए शरीर के अन्य हिस्सों में फैल सकते हैं। जब ये बैक्टीरिया रक्त प्रवाह में पहुंचते हैं तो ये दिल की रक्तवाहिनियों में सूजन और डैमेज कर सकते हैं जिससे हृदय रोग होने का खतरा बढ़ जाता है।
हर बार दिल की बीमारी नहीं होती कारण
हालांकि, यह जरूरी नहीं कि मसूड़ों से खून आने का मतलब यही हो कि आपको हृदय रोग है। यह समस्या मात्र मसूड़ों की बीमारी भी हो सकती है जो बहुत आम है। लेकिन अगर यह लगातार या बार-बार हो रही है तो यह शरीर के अंदर किसी गड़बड़ी का संकेत जरूर हो सकता है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।

क्या करना चाहिए?
अगर आपके मसूड़ों से बार-बार बिना चोट या कारण के ब्रश करते समय खून आ रहा है तो आपको तुरंत डेंटल चेकअप कराना चाहिए। जांच से यह पता चलेगा कि खून आने की वजह मसूड़ों की बीमारी है या कोई अंदरूनी (जैसे हृदय से जुड़ी) समस्या है। अगर जांच में पता चलता है कि यह दिल से जुड़ी समस्या है तो डॉक्टर आपको आगे की जांच और इलाज की सलाह देंगे। अगर यह सिर्फ मसूड़ों की बीमारी है, तो उसका उपचार और देखभाल से इसे रोका जा सकता है।
मसूड़ों से खून आना कभी-कभी मामूली लग सकता है लेकिन यह शरीर के भीतर चल रही किसी गंभीर समस्या की ओर इशारा कर सकता है। इसलिए लापरवाही न बरतें, समय पर जांच करवाएं और उचित इलाज लें। स्वस्थ मसूड़े और दांत, स्वस्थ दिल की भी निशानी हो सकते हैं।