26 DECTHURSDAY2024 4:17:59 PM
Nari

Cannes Day 2: रेड कार्पेट पर इंडियन साउथ मॉडल ने बोल्ड लुक में बिखेरे जलवे

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 09 Jul, 2021 11:19 AM
Cannes Day 2: रेड कार्पेट पर इंडियन साउथ मॉडल ने बोल्ड लुक में बिखेरे जलवे

74वें वार्षिक कान्स फिल्म फेस्टिवल 2021 के दूसरे दिन जर्मन अभिनेत्री डायने क्रूगर, इटायलियन सुपरमॉडल और अभिनेत्री ईवा हर्ज़िगोवा और अमेरिकन एक्ट्रेस एंडी मैकडॉवेल ने शिरकत की। वहीं, कान्स के दूसरे दिन रेड कार्पेट पर साउथ इंडियन मॉडल, अभिनेत्री और कार्यकर्ता निधि सुनील (Nidhi Sunil) ने भी अपने जलवे बिखेरे।

PunjabKesari

निधि सुनील ने अपनी आने वाली फिल्म 'ऑल वेंट वेल' की स्क्रीनिंग से पहले 74वें वार्षिक कान फिल्म समारोह, में हिस्सा लिया। उस दौरान उन्होंने हाई लॉन्ग स्कर्ट वाली स्लीवलेस गाउन पहना हुआ था, जिसका डीप क्लीवेज नेक डिजाइन उन्हें बोल्ड लुक दे रहा था।

PunjabKesari

सेमी -शीर (semi sheer) फ्रेबिक वाले इस गाउन में वह स्टनिंग लग रही थी। इसके साथ उन्होंने मैचिंग हाई हील्स पहनी थी। कानों में ईयररिंग्स, न्यूड मेकअप और खुले बालों के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया।

PunjabKesari

अपने दूसरे लुक के लिए मॉडल निधि सुनील ने डिजाइनर राहुल मिश्रा (Rahul Mishra) की सफेद फ्रिंज ड्रेस चुनी। उन्होंने अपने लुक को सिल्वर स्लिम हील्स और @fredjewelry द्वारा डिजाइन किए झुमके वियर किए। 

PunjabKesari

अभिनेत्री ने अपने बालों को एक स्लीक पोनीटेल में बांधा और झाईयों व बोल्ड रेड लिपस्टिक के साथ अपने मेकअप को कम से कम रखा। बता दें कि निधि को "वोग इंडिया मॉडल ऑफ द ईयर" अवार्ड मिल चुका है। इसके अलावा वह L’Oréal's की ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर भी हैं।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nidhi Sunil (@nidhisunil)

Related News