23 DECMONDAY2024 7:28:19 AM
Nari

कोरोना के नए मामलों का गिर रहा ग्राफ, नहीं रुक रही वायरस से होने वाली मौतें

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 24 May, 2021 10:25 AM
कोरोना के नए मामलों का गिर रहा ग्राफ, नहीं रुक रही वायरस से होने वाली मौतें

भारत में कोरोना वायरस का कहर बना हुआ है। हालांकि नए मामलों में लगातार गकिरावट आ रही है। पिछले 24 घंटे में नए मामलों में कमी नजर आई। बीते 24 घंटों में 2,22,315 नए केस सामने आए हैं। साथ इस संक्रमण से 4,454 लोगों ने अपनी जान गवां ली है। कोरोना वायरस से ठीक होकर करीब 3,02,544 लोग डिस्चार्ज हो गए हैं।

PunjabKesari

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 2,67,52,447 हो गई है। अब तक कुल 2,37,28,011 लोग स्वस्थ हो गए हैं। वहीं 3,03,720 लोगों की मौत हो गई है। देशभर में एक्टिव केस की गिनती 27,20,716 है। साथ ही इस संक्रमण से बचाव के लिए 19,60,51,962 लोगों को कोरोना टीके की डोज दी जा चुकी है।

PunjabKesari

वहीं अगर बात करे दिल्ली की तो वहां 24 मई को खत्म हो रहे लाॅकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 31 मई की तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है। जानकारी के मुताबिक 31 मई सुबह 5 बजे तक दिल्ली में सभी पाबंदियां लागू रहेंगी। सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना मामलों में आ रही कमी को देखते हुए यह लाॅकडाउन को बढ़ाया है। 

Related News