23 DECMONDAY2024 7:24:10 AM
Nari

कोरोना संकट: देश में 24 घंटे में सामने आए 3 लाख से ज्यादा मामले, मौतों के आंकड़ों में फिर बढ़ोतरी

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 16 May, 2021 10:28 AM
कोरोना संकट: देश में 24 घंटे में सामने आए 3 लाख से ज्यादा मामले, मौतों के आंकड़ों में फिर बढ़ोतरी

भारत में कोरोना वायरस ने कहर मचा रखा है। देशभर में रोजाना 4 लाख से ऊपर इसके मामलों की पुष्टि हो रही है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण मामलों के कुल 3,11,170 नए केस आए हैं। वहीं इस संक्रमण से 4,077 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान उपचार के बाद  3,62,437 लोग डिस्चार्ज हो गए हैं। 

PunjabKesari

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़कर कुल 2,46,84,077 हो गई है। अब तक कोरोना संक्रमण से 2,07,95,335 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 2,70,284 लोगों की जान चली गई है। देश में एक्टिव केस की संख्या अभी 36,18,458 है। साथ ही कोरोना टीके की 18,22,20,164 लोगों को डोज दी जा चुकी है।

PunjabKesari

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 6,430 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना पॉजिटिविटी दर घटकर 11.32 फीसदी तक पहुंच गई है। बीते कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी आई है। 

Related News