22 DECSUNDAY2024 8:44:35 PM
Nari

गर्मियों में सिर की बदबू दूर भगाएगा पुदीना का पैक

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 29 Apr, 2020 12:02 PM
गर्मियों में सिर की बदबू दूर भगाएगा पुदीना का पैक

गर्मियों में डैंड्रफ, खुजली व ऑयली बालों की समस्या काफी देखने को मिलती है। दरअसल, इस मौसम में स्कैल्प पर सीबम अधिक बनने लगता है, जिससे बाल ऑयली हो जाते हैं। वहीं गर्मियों में पसीना अधिक आने के कारण भी इन परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही इसकी वजह से सिर में खट्टे दही या सड़े हुए अंडे जैसी स्मैल आती है।

परेशान ना हो क्योंकि आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताएंगे, जिससे आप इन सभी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।

पुदीने से दूर भगाए सिर की बदबू

सिर की बदबू दूर भगाने के लिए आप पुदीने का इस्तेमाल कर सकते हैं। एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर पुदीना ना सिर्फ स्कैल्प को नमी देता है बल्कि इससे बालों को भरपूर पोषण भी मिलता है। इससे बाल घने व मुलायम भी होते है।

पुदीना का हेयर पैक बनाने के लिए सामग्री

पुदीना - एक गड्डी
कपूर - 6-8 टिक्की
नींबू का रस - एक चम्मच

What Makes Menthol and Camphor Such Great, Natural Pain Relievers ...

हेयर पैक बनाने की विधि

1. सबसे पहले पुदीने की पत्तियों को अच्छी तरह से साफ करके पानी से धो लें।
2. पुदीने की पत्तियां, कपूर व थोड़ा-सा पानी डालकर तीनों को पीस लें। ध्यान रखें कि मिश्रण में बहुत ज्यादा पानी ना डालें।
3. इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं।

कैसे करें इस्तेमाल?

हाथों में दस्ताने पहनें, ताकि इसका रंग नाखूनों पर ना चढ़े। बालों को सेक्शन में बांट लें और पूरे सिर में धीरे-धीरे पार्टिंग करके ये मिश्रण लगा लें। 30 मिनट बाद बालों को माइल्ड शैंपू व कंडीशनर से धोएं। हफ्ते में कम से कम 1 बार इस मास्क का इस्तेमाल करें।

9 Top Uses Of Curry Leaves For Hair Growth | Femina.in

कितनी बार करें इस्तेमाल?

शुरुआत में हफ्ते में 2 बार यह पैक लगाएं। जैसे-जैसे आराम महसूस होने लगे, हफ्ते में 1 बार इस पैक का इस्तेमाल करें। अगर आपको किसी चीज से एनर्जी है तो इसका इस्तेमाल करने से बचें।

पुदीना के हेयर पैक से स्केल्प रहता है साफ

इस पैक से स्कैल्प साफ होती है और सिर से एक्स्ट्रा सीबम की भी सफाई हो जाती है। इससे हेयर फॉलिकल्स हेल्दी रहते हैं और सिर में ताजगी का अहसास होता है। वहीं, कपूर में मौजूद एंटीबैक्टीरियल तत्व सिर की बदबू को दूर करने में मदद करते हैं। इसमें मौजूद नींबू बालों को पोषण देते हैं और टूटने से बचाते हैं।

Hair Care Market 2018 clock at Double Digit CAGR | By Product Hair ...

Related News