22 DECSUNDAY2024 4:26:34 PM
Nari

Imtiaz Ali ने बताया मधुबाला के 'Haunted Bungalow' से जुड़ा डरावना किस्सा

  • Edited By Manpreet Kaur,
  • Updated: 03 Jun, 2024 04:20 PM
Imtiaz Ali ने बताया मधुबाला के 'Haunted Bungalow' से जुड़ा डरावना किस्सा

नारी डेस्क: मधुबाला अपने समय की बेहद टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक थी। उनकी खूबसूरती के लोग दीवाने थे। एक्ट्रेस से जुड़ी आज तक आपने बहुत अजीबो गरीब सी कहानियां सुनीं होंगी और उन्हीं में से एक उनके घर से जुड़ी भी है। दरअसल, कहते हैं कि एक्ट्रेस के गुजर जाने के बाद उनके बंगले को भूतिया का टैग मिल गया। जिसके बाद कई लोग इन घर में शूटिंग करना चाहते थे लेकिन किसी वजह से उन्हें परमिशन नहीं मिल पाई। ऐसे में लकिन डाइरेक्टर इम्तियाज अली ने रोंगटे खड़े कर देने वाले किस्से शेयर किए हैं। 

PunjabKesari

मधुबाला के बंगले में रह चुके हैं इम्तियाज अली

आपको जानकारी के लिए बता दें कि इम्तियाज अली ने खुद एक पॉडकास्ट में इस बारे में ज्रिक करते हुए बताया था कि- जब मधुबाला के बंगले को भूतिया कहा जाता था तो उस दौरान मैं उस बंगले में एक रात रह चुका हूं। इम्तियाज कहते हैं कि मधुबाला के बंगले का नाम किस्मत था। इम्तियाज ने बताया कि- जब वह एक रात वहां शूटिंग कर रहे थे तो उन्होंने कुछ अजीब महसूस किया। इम्तियाज़ ने ये भी कहा कि- इसके बाद मैं रोजाना उस बंगले में रात के समय जाता था। मैं देखना चाहता था कि उस बंगले में क्या सच में मधुबाला की आत्मा है। हालांकि मैं इन चीजों पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं करता हूं। लेकिन मैं यह जरूर कहना चाहूंगा जब भी मैं वहां जाता था। मुझे कुछ अजीब महसूस होता था।

PunjabKesari

कब हुआ था मधुबाला का देहांत

बता दें कि मधुबाला अपने जमाने में कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। हालांकि उनका निधन एक बीमारी से महज 36 साल की उम्र में हो गया था। वहीं बात इम्तियाज अली की करें तो वह खुद भी एक हॉरर फिल्म बनाना चाहते हैं। उनका यह सपना है कि वह एक हॉरर फिल्म बनाएं। आपको क्या लगता है कि मधुबाला का बंगला सच में हॉन्टेड है या नहीं?
 

Related News