08 JULTUESDAY2025 8:07:57 AM
Nari

मौसम विभाग का रेड अलर्ट : 12 जून को भीषण गर्मी से जलेगा उत्तर भारत, 13 जून से मिल सकती है राहत

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 12 Jun, 2025 12:04 PM
मौसम विभाग का रेड अलर्ट : 12 जून को भीषण गर्मी से जलेगा उत्तर भारत, 13 जून से मिल सकती है राहत

 नारी डेस्क: इस हफ्ते गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है और अब मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 12 जून को उत्तर भारत में हीटवेव (लू) चरम पर होगी। खासकर दिल्ली-एनसीआर के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है, जिससे साफ है कि आने वाले दिन और भी मुश्किल भरे हो सकते हैं।

 12 जून: रेड अलर्ट, भीषण गर्मी का कहर

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार यानी 12 जून को दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा सकता है। दिल्ली के अयानगर में बुधवार को ही तापमान 45.5°C रिकॉर्ड किया गया, जबकि सफदरजंग में 43.8°C।यह तापमान सामान्य से काफी ज्यादा है, और स्वास्थ्य के लिए खतरा बन सकता है। हीटवेव की स्थिति में बुजुर्ग, बच्चे और बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

PunjabKesari

 13 जून को मिल सकती है थोड़ी राहत

शुक्रवार (13 जून) को भी दिन में गर्मी जारी रहेगी, लेकिन रात होते-होते मौसम में बदलाव की उम्मीद है। पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के असर से तेज हवाएं और बारिश हो सकती है, जिससे गर्मी में कुछ राहत मिलने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के वरिष्ठ विज्ञानी डॉ. नरेश कुमार के मुताबिक, वीकेंड में भी मौसम कुछ ठंडा हो सकता है।

ये भी पढ़ें: पथरी का दर्द अगर अचानक उठे तो क्या करें? जानिए तुरंत राहत देने वाले आसान घरेलू उपाय

 लोगों के लिए जरूरी सावधानियां

दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक बाहर निकलने से बचें। ज्यादा से ज्यादा पानी और तरल पदार्थ पिएं। ढीले और हल्के रंग के कपड़े पहनें। बाहर निकलते समय छाता या टोपी का इस्तेमाल करें। बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ख्याल रखें।

PunjabKesari
 
दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में 12 जून को भीषण गर्मी का कहर देखने को मिलेगा। तापमान 46°C तक पहुंच सकता है, जिससे लू लगने का खतरा बढ़ जाएगा। हालांकि, 13 जून की रात और उसके बाद वीकेंड में मौसम थोड़ा राहतभरा हो सकता है। ऐसे में सावधानी बरतना बेहद जरूरी है।  

Related News