20 APRSATURDAY2024 10:00:19 AM
Nari

करवा चौथ व्रत के लिए इस तरह करें Thali Decoration

  • Edited By Priya verma,
  • Updated: 25 Oct, 2018 05:50 PM
करवा चौथ व्रत के लिए इस तरह करें Thali Decoration

करवा चौथ के व्रत में आउटफिट्स, चूड़ियां, श्रृंगार के सामान के साथ-साथ पूजा की थाली और छलनी का भी खास महत्व होता है। छलनी और थाली को औरतें बहुत खूबसूरती के साथ सजाती हैं। गोटा पट्टी, मिरर, वेलवेट, लेस आदि लेकर आप खुद भी थाली डेकोरेट कर सकते हैं। थाली के बीच में स्वास्तिक, हार्ट शेप, या अपने पति का नाम लिख कर उसे गोटा से सजा सकती हैं।  इसके अलावा आप बाजार से भी अपनी पसंद की थाली भी खरीद सकते हैं। इसमें रेड, गोल्डन, यैलो, पिंक आदि कलर बहुत अच्छे लगते हैं। 
PunjabKesari, karwa chauth thali image , karwa chauth thali photo
यैलो और पिंक कलर से सजी थाली बहुत अच्छी लगती है। 
PunjabKesari, karwa chauth thali image , karwa chauth thali photo
रेल कलर की वेलवेट पर गोल्डन कलर की गोटापट्टी से भी थाली सजा सकते हैं।
PunjabKesari, karwa chauth thali image , karwa chauth thali photo
स्टोन और पर्ल से के साथ सजी थाली और छलनी
PunjabKesari, karwa chauth thali image , karwa chauth thali photo
जयपुरी प्रिंट से सजी थाली और छलनी पर लगे लटकन बहुत अच्छे लगते हैं।
PunjabKesari, karwa chauth thali image , karwa chauth thali photo
पिंक कलर के स्टोन से डेकोरेट छलनी और थाली 

PunjabKesari, karwa chauth thali image , karwa chauth thali photo


PunjabKesari, karwa chauth thali image , karwa chauth thali photo

PunjabKesari, karwa chauth thali image , karwa chauth thali photo

PunjabKesari, karwa chauth thali image , karwa chauth thali photo

PunjabKesari, karwa chauth thali image , karwa chauth thali photo
मल्टी शेड थीम से सजी थाली 
 

Related News