23 DECMONDAY2024 6:54:33 AM
Nari

Corona: मोबाइल को रखना है कीटाणु फ्री तो ऐसे करें इसे साफ

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 23 Jul, 2020 05:02 PM
Corona: मोबाइल को रखना है कीटाणु फ्री तो ऐसे करें इसे साफ

कोरोना वायरस का खतरा अभी कम नहीं हुआ है ऐसे में आपको अभी भी हर चीज से बचाव करना चाहिए। इस समय जो सबसे जरूरी है वो है अपनी और अपने आस पास की सफाई रखना है। जैसे कि हाथों को बार बार सेनेटाइज करना, हाथों को बार बार धोना और लोगों के संपर्क में कम आना। ऐसे में सबसे ज्यादा किटाणु हमारे मोबाइल पर होते हैं। बार-बार मोबाइल को हाथ लगाने से आपके हाथों पर कितने किटाणु आ जाते हैं और आज के समय में तो मोबाइल के बिना कोई रह ही नहीं सकता है। मोबाइल को पकड़ने के बाद हम वहीं हाथ अपनी आंख और चेहरे पर लगा लेते हैं जिससे काफी खतरा हो सकता है। 

PunjabKesari

ऐसे में आपको अपने फोन को साफ रखना जरूरी है और आज हम आपको बताएंगे कि आप कैस अपने मोबाईल को साफ रख सकते हैं। आपको बस ये सिंपल स्टेपस ही फोलो करने हैं। 

1. एक मुलायम कपड़ा लें आप चाहे तो चश्मे के कपड़े का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 
2.  आइसोप्रोपाइल अल्कोहल (इसे रबिंग अल्कोहल भी कहा जाता है) या इथेनॉलयुक्त का इस्तेमाल भी आप कर सकते हैं इससे आपका फओन 70% से ज्यादा साफ हो जाएगा। 
3. साफ करते वक्त ये बातें ध्यान में रखें कि पहले फोन को स्वीच ऑफ कर दें। 
4. अपने  मोबाइल का कवर भी निकाल दें।

PunjabKesari
5. मुलायम कपड़े को आइसोप्रोफाइल अल्कोहल से सिर्फ हल्का-सा नम करें। ध्यान रहे कि ये ज्यादा गीला नहीं करना है।
6. अब आप इस कपड़े से अपने मोबाइल को आगे-पीछे से अच्छी तरह से साफ कर लें।
7. इसके बाद मोबाइल के कवर को भी अच्छी तरह से आगे-पीछे करके साफ करें।

तो इस तरह इन आसान स्टेपस से आप अपने मोबाइल को साफ कर सकते हैं और किटाणुओं से भी बचा सकते हैं। 
 

Related News