16 APRTUESDAY2024 2:40:56 PM
Nari

सुंदर, घने व मुलायम बालों के लिए घर पर बनाएं शिकाकाई शैम्पू

  • Edited By neetu,
  • Updated: 17 Dec, 2020 11:31 AM
सुंदर, घने व मुलायम बालों के लिए घर पर बनाएं शिकाकाई शैम्पू

आज के समय में बढ़ते प्रदूषण, गलत खानपान व लाइफ-स्टाइल के चलते स्किन के साथ बालों पर भी गहरा असर पड़ रहा है। ऐसे में महिला हो या पुरूष हर कोई हेयर फॉल, डैंड्रफ और बालों के समय से पहले सफेद होने की समस्या से परेशान है। ऐसे में बालों का घना, सुंदर व काला ना होने से खूबसूरती कम होने के साथ कॉन्फिडेंस लेवल भी लूज होने लगता है। वैसे तो इसके लिए बाजार से बहुत से प्रॉडक्ट्स मिलते हैं। मगर उसमें केमिकल्स की मात्रा अधिक होने से बालों को नुकसान हो सकता है। ऐसे में आज नेचुरल चीजों से शैंपू बनाकर लगा सकती है। तो चलिए आज हम आपको शिकाकाई, आंवला व अन्य नेचुरल चीजों से शैंपू बनाने का तरीका बताते हैं, यह आपके बालों की खोई हुई चमक वापिस दिलाने के साथ उन्हें सुंदर, घना, काला व मुलायम करने में मदद करेगा। तो चलिए जानते हैं होममेड हर्बल शैंपू बनाने का तरीका...

आवश्यक सामग्री: 

शिकाकाई की कली- 7 से 8
रीठा बेरीज- 3 से 4
करी पत्ता- 10-15 पत्ते
आंवला- 1
गुड़हल का फूल- 1
पानी- 1 से 1.5 लीटर

PunjabKesari

यूं बनाएं शैम्पू: 

1. सबसे पहले सभी सामग्री को बाउल में डालकर रातभर भिगोएं। 
2. सुबह इसे गैस पर रख कर 10-15 मिनट तक मध्यम आंच पर उबालें। 
3. बाद में इसे धीमी आंच कर करके करीब 10 मिनट तक उबालें। 
4. तैयार मिश्रण को ठंडा करके मिक्सी में पीस लें। 
5. आप शिकाकाई शैंपू बनकर तैयार है। 

PunjabKesari

इस तरह धोएं बाल: 

1. सबसे पहले बालों को गीला करें। 
2. अब शैंपू को स्कैल्प से लगाते हुए पूरे बालों पर लगाएं। 
3. इसे क्लींजर की तरह बालों पर लगाकर 2-3 मिनट तक मसाज करें। 
4. बाद में इसे पानी से धोएं। 
5. बालों को धोने के बाद ब्लो-ड्रायर की जगह नेचुरल तरीके से सुखाएं। 

PunjabKesari

कैसे है फायदेमंद...

1. सभी चीजें नेचुरल होने से बालों को गहराई से साफ करके पोषित करेगी। 
2. बालों का टूटना बंद होकर नए बाल उगने में मदद मिलेगी। 
3. बाल जड़ों से मजबूत होंगे। 
4. समय से पहले बालों के सफेद होने की परेशानी दूर होगी। 
5. इसमें मौजूद एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल गुण डैंड्रफ को दूर कर सिर पर खुजली व जलन की परेशानी से छुटकारा दिलाएंगे। 
6. ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होने के साथ स्कैल्प से जुड़ी समस्याएं कम होगी। 
7. बेजान व रूखे बालों को जड़ों से पोषण मिलेगा। ऐसे में बाल सुंदर, घने, लंबे, काले व मुलायम नजर आएंगे। 

आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे लाइक, शेयर व कमेंट करना ना भूलें।
 

Related News