05 JANSUNDAY2025 3:44:51 PM
Nari

नेचुरल चीजों से बनाएं 3 लिप स्क्रब, होंठ होंगे मुलायम और गुलाबी

  • Edited By neetu,
  • Updated: 12 Jun, 2020 12:21 PM
नेचुरल चीजों से बनाएं 3 लिप स्क्रब, होंठ होंगे मुलायम और गुलाबी

गर्मियों में त्वचा के साथ रूखेपन के साथ होठों को भी इस परेशानी का सामना करना पड़ता है। ड्राई और फटे होठ दिखने में तो गंदे लगते ही है, साथ है में इसके कारण होठों में दर्द भी होता है। ऐसे में होंठों की स्क्रबिंग करने की जरूरत होती है। ऐसे में बाजार से मिलने वाले स्क्रब की जगह आप इसे घर पर ही आसानी से मिलने वाली नेचुरल चीजों से तैयार कर सकते है। तो चलिए आज हम आपको ऐसे 3 लिप स्क्रब को बनाना सीखाते है जो पूरी तरह से नेचुरल होंगे। इसे यूज करने से कुछ ही मिनटों में आप अपने होठों को सुंदर, मुलायम और गुलाबी बना सकते है। 

5 DIY Lip Scrub,nari

नारियल और शहद लिप स्क्रब

. नारियल और शहद से लिप बाम बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी लें।
. उसमें 1 टेबलस्पून शहद और 1 टेबलस्पून नारियल का तेल डालें।
. अब इसमेंं 1 टेबलस्पून ब्राउन शुगर मिलाएं।
. तैयार स्क्रब से 5 मिनट तक अपने होंठों पर स्क्रबिंग करें।
. उसके बाद इसे पानी से धो लें।

फायदा

शहद और नारियल का तेल कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इससे तैयार स्क्रब लगाने से होंठ मुलायम होते हैं।

कॉफी और शहद लिप स्क्रब

. कॉफी व शहद लिप स्क्रब बनाने के लिए एक कटोरी लें।
. उसमें 1 टेबलस्पून कॉफी, 1 टेबलस्पून शहद डालकर मिक्स करें। 
. इसे अच्छे से मिक्स कर स्मूद सा पेस्ट बनाएं।
. तैयार स्क्रब को मसाज करते हुए लगाएं। 
. 1-2 मिनट मसाज करने के बाद इसे पानी से धो लें।

फायदा

इस स्क्रब से आपके होंठ हाइड्रेट होने के साथ मुलायम और गुलाबी होंगे।

Honey and Coffee,nari

गुलाब पंखुड़ियां और मलाई लिप स्क्रब

. इसे बनाने के लिए गुलाब की कुछ पंखुड़ियों को अच्छे से धोकर 
. मिक्सी में पीसकर पेस्ट बना लें।
. तैयार पेस्ट में 1/2 टेबलस्पून मलाई 1/2 टेबलस्पून शहद मिलाएं।
. आपका सक्रब बनकर तैयार है। इसे थोड़ी मात्रा में लेकर अपने होंठों पर लगाएं। 
. कुछ समय के लिए इसे लगा रहने दें।
. बाद में इसे हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए उतारें। 

फायदा

यह आपके होंठों पर जमी डेड स्किन को रिमूव कर नमी पहुंचाएगा।

lips scrub,nari

Related News