19 APRFRIDAY2024 1:27:16 AM
Nari

बड़े कमाल के हैं मेहंदी के ये खास पैक, बालों की हर प्रॉब्लम का करेंगे इलाज

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 13 Mar, 2021 12:59 PM
बड़े कमाल के हैं मेहंदी के ये खास पैक, बालों की हर प्रॉब्लम का करेंगे इलाज

बदलते मौसम, खराब खान-पान, केमिकल प्रोडक्ट्स, प्रदूषण और स्ट्रेस से कारण न सिर्फ हमारी सेहत पर असर पड़ रहा है बल्कि इसके साथ ही इससे हमारे बालों पर भी काफी प्रभाव पड़ रहा है। बालों का गिरना, रूसी होना, बालों का चिपचिपे होना, खासकर गर्मियों में बालों में पसीने की समस्या होना तो आम है। इसके लिए आप बहुत सारे तरीके भी अपनाती होंगी लेकिन फिर आपको ज्यादा असर नहीं दिखता होगा तो ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आप इन सभी हेयर प्रॉब्‍लम से कैसे छुटकारा पा सकते हैं।

आजकल बालों को हेल्दी रखने के लिए महिलाएं मेंहदी का तो उपयोग करती ही हैं लेकिन आज आप इसी मेंहदी से कुछ खास हेयरपैक भी बना सकतें हैं जिसके इस्तेमाल से आपकी बालों की हर एक समस्या का हल हो जाएगी तो चलिए आपको बताते हैं इन्हें बनाने का आसान तरीका। 

1. पहला हेयर पैक 

PunjabKesari

अगर आप के बाल पतले हैं या फिर आपको हेयरफॉल की समस्या काफी होती है तो आपके लिए यह हेयर पैक एक दम बेस्ट रहेगा। 

ऐसे बनाएं पैक 

. हीना मेहंदी लें
. आप इसमें थोड़ा सा ऑल‍िव ऑयल म‍िलाएं
. जिस तरह आप रात भर इसे भिगोकर रखते हैं इसे ऐसे ही रखें और फिर आप अगल दिन इसमें थोड़ी सी चीनी मिला लें
. अब आप इसे लगाएं और 2-3 घंटे लगे रहने के बाद हेयर वॉश कर लें

2.  दूसरा पैक 

अगर आपके बालों में रूसी या फिर डैंड्रफ की समस्या तो आपने बहुत सारी चीजें आजमा कर देखली होंगे लेकिन इससे अभी तक छुटकारा नहीं मिल पाया होगा तो इस बात के लिए आपको टेंशन नहीं लेनी चाहिए क्योंकि हम आपको इसके लिए भी खास हेयर पैक बताते हैं। 

इसके लिए आपको चाहिए 

. मेहंदी
. इसमें आप घर पर इस्तेमाल करने वाली कोई भी चाय पत्ती मिला लें
. अब आप इसे कुछ देर के लिए यूं ही रहने दें
. रात भर भिगोए रखने के बाद अब आप अगल सुबह इसे लगाएं
. अगर बालों पर तेल लगाकर यह पैक लगाएंगी तो आपको ज्यादा फायदा होगा 

3. तीसरा हेयर पैक 

PunjabKesari

आज कल 20-21 साल की उम्र में ही लड़कियों के बाल सफेद हो रहे हैं। इसके लिए वो बाल हाइलाइट करवा लेती हैं या फिर कईं बार बाजारी रंग का इस्तेमाल करती हैं लेकिन बालों को घना काला करने के लिए हम आपको एक नेचुरल पैक बताते हैं। 

इसके लिए आपको चाहिए 

. मेहंदी
. मेथी पाउडर 
. इन दोनों को आप अच्छे से मिला लें
. इसे लगाएं और तकरीबन 30 या फिर 1 घंटे के बाद हेड वॉश कर लें 

इन पैक से आपके बाल एक नेचुरल स्ट्रांग होंगे और बालों में किसी भी तरह का केमिकल न जाने के कारण वो हेल्दी भी होंगे। इसलिए अगर आपको इनमें से कोई भी समस्या है तो आप इन पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। 

Related News