कलौंजी को खाने के साथ चेहरे की सुंदरता निखारने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। सुन कर चाहे थोड़ा अजीब लगे। मगर इसमें मौजूद पोषक तत्व स्किन को गहराई से साफ कर कील, मुंहासे, झुर्रियों, डार्क सर्कल से छुटकारा दिलाता है। कलौंजी के बीजों को पीस कर तैयार पाउडर से फेस पैक बनाकर लगाने से चेहरा नेचुरली ग्लोइंग होता है। तो चलिए आज हम आपको इससे 4 ऐसे फेस पैक बनाना सिखते है जिससे आपकी स्किन से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में मदद करेंगे।
1. कंबिनेशन स्किन
कलौंजी से तैयार यह फेसपैक हर स्किन के लोग यूज कर सकते है। यह चेहरे की रंगत निखारने के साथ नेचुरल ग्लो दिलाने में मदद करता है।
सामग्री
कलौंजी- 1 टेबलस्पून (पाउडर)
दूध - 1 टेबलस्पून
विधि
. एक कटोरी में दोनों चीजों को मिलाएं।
. फिर इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
. पैक के सूखने के बाद इसे हल्के गुनगुने पानी से धोएं।
यह फेसपैक चेहरे पर जमा गंदगी को गहराई से साफ करता है। स्किन की मृत कोशिकाओं को साफ कर नई लाने में मदद करता है। मुंहासे. दाग-धब्बे, झुर्रियों, झाइयों आदि स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा मिलता है।
2. ड्राई स्किन के लिए फेस मास्क
इस पैक को चेहरे पर लगाने से चेहरे पर नमी बरकरार रहती है। यह स्किन को पोषित कर मुंहासे, झुर्रियों, डार्क सर्कल आदि से निजात दिलाता है। स्किन की कोमलता से सफाई कर साफ, निखरी और ग्लोइंग स्किन दिलाने में मदद करता है।
सामग्री
कलौंजी- 1 टेबलस्पून (पाउडर)
ओट्स- 1 टेबलस्पून (पाउडर)
शहद- 1 टेबलस्पून
आलमंड ऑयल- 1/2 टेबलस्पून
मलाई- जरूरतानुसार
विधि
. सभी चीजों को एक कटोरी में डालकर मिक्स करें।
. फिर इस फेसपैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
. 10-15 मिनट तक इसे लगा रहने दें।
. बाद में इसे गुनगुने पानी से साफ कर लें।
यह चेहरे की ड्राईनेस दूर कर नमी पहुंचाने में मदद करता है। चेहरा साफ, ग्लोइंग, मुलायम और नेचुरली ग्लो करता है।
3. ऑयली स्किन के लिए फेस मास्क
कलौंजी में एंटी- बैक्टीरियल, एंटी- वायरल गुण होते हैं। यह पैक स्किन पर जमा एक्सट्रा ऑयल रिमूव कर चेहरे को बेदाग और सुंदर बनाता है। त्वचा को डिटॉक्स कर सीबम कम करने में मदद करता है। पिंपल्स, दाग-धब्बे, टैनिंग, सूजन आदि स्किन से जुड़ी समस्याओं से राहत मिलती है।
सामग्री
कलौंजी- 1 टेबलस्पून (पाउडर)
एलोवेरा जेल- 1 टेबलस्पून
दूध- 1/2 टेबलस्पून
नींबू का जूस- 1/2 टेबलस्पून
विधि
. एक कटोरी में सभी चीजें डालकर अच्छे से मिक्स करें।
. तैयार पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर 10-15 तक लगाएं।
. बाद में चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से साफ कर लें।
इससे त्वचा के रोम छिद्रों पर जमा गंदगी को साफ करने में मदद करता है। सीबम को कम कर चेहरे पर ऑयल जमा होने से रोकता है।
4. पिंपल्स करें दूर
नेचुरल चीजों से तैयार इस पैक को लगाने से मुहांसों से छुटकारा मिलता है। साथ ही पिंपल्स के कारण चेहरे पर पड़े निशान भी साफ होते हैं। यह त्वचा की गहराई से सफाई कर उसे टाइट करता है। साथ ही सूजन, खुजली व जलन की समस्या से राहत दिलाता है। त्वचा का पीएच लेवल बैलेंस रहता है।
सामग्री
कलौंजी- 1 टेबलस्पून (पाउडर)
नींबू का छिलका- 1 टेबलस्पून (पाउडर)
सेब का सिरका- 1/2 टेबलस्पून
दही- आवश्यकतानुसार
टी ट्री ऑयल - 5 बूंदें
विधि
. सभी चीजों को मिक्सी में पीसकर पेस्ट तैयार करें।
. तैयार फेस मास्क को चेहरे व गर्दन पर 15-20 मिनट तक लगाएं।
. उसके बाद इसे हल्के गुनगुने पानी से धो लें।
यह पैक चेहरे पर जमा डेड स्किन सेल्स को रिमूव कर निखार लाने में मदद करता है। पिंपल्स, दाग-धब्बे, झुर्रियां दूर हो चेहरा साफ, मुलायम और ग्लोइंग होता है। साथ ही यह चेहरे पर मौजूद बैक्टीरिया को साफ करता है।