22 DECSUNDAY2024 10:17:42 PM
Nari

पसीने से बाल हो जाते हैं चिपचिपे तो ट्राई करें होममेड हेयर परफ्यूम

  • Edited By neetu,
  • Updated: 17 Jun, 2020 07:34 PM
पसीने से बाल हो जाते हैं चिपचिपे तो ट्राई करें होममेड हेयर परफ्यूम

हर कोई अपनी बॉडी के साथ बालों को कोई भी सुंदर और हैल्दी रखना पसंद करता है। अक्सर लोग अच्छी महक के लिए बॉडी परफ्यूम को लगाते है। इससे वे दिनभर फ्रेश रहने के साथ पसीने से आने वाली बदबू से बचते है। साथ ही दूसरों के बीच अच्‍छा इम्‍प्रेशन बनता है। ऐसे में आप में बहुत से लोग बॉडी परफ्यूम का इस्‍तेमाल करते होंगे। मगर बहुत ही कम लोगों ने हेयर परफ्यूम को इस्तेमाल किया होगा। असल में बालों को स्वस्थ और सुंदर बनाएं रखने के लिए शैंपू और कंडीशनर के साथ एक अच्छे हेयर परफ्यूम की भी जरूरत होती है। इससे बालोें पर आएं पसीने के कारण बदबू से राहत मिलती है। बालों में धीमी- धीमी महक आने के साथ ये चमकदार, खुशबूदार और सुंदर नजर आते है। साथ ही दिनभर फ्रेश फील होता है। आप इस हेयर परफ्यूम को बाहर से खरीदने की जगह घर पर आसानी से तैयार कर सकते है। आइए जानते है हेयर परफ्यूम बनाने का तरीका...

सामग्री

गुलाब जल- 1/2 कप
वेनिला एक्‍सट्रैक्‍ट- 2 बूंद 
अंगूर का तेल या नारियल तेल - 20 बूंदें
जैस्‍मीन एसेंशियल ऑयल- 10 बूंदें
स्‍प्रे बोतल- 1

nari,PunjabKesari

विधि

. एक बाउल में गुलाब जल और वैनिला एक्‍सट्रैक्‍ट को डालकर मिक्स करें।
. उसके बाद इसमें अंगूर और जैस्‍मीन का तेल डालें। आप इसे ज्यादा खूशबूदार बनाने के लिए इसमें 1-2 बूंद लैवेंडर ऑयल डाल सकते हैं।
. सारे मिश्रण अच्‍छे से मिलाएं। 

आपका हेयर परफ्यूम बनकर तैयार इसे स्‍प्रे बोतल में भरकर जब चाहे यूज करें। यह आपको बालों को सुंदर, शाइनी दिखाने के साथ अच्छी खूशबू देगा। साथ ही आप फ्रेश फील करेंगे। 

 

हेयर परफ्यूम के फायदे 

. बाल शाइनी, सुंदर नजर आते है। 
. दिनभर फ्रेश फील होता है।
. ज्यादा धूप, गर्मी और वर्ककाउट के बाद बालों में पसीने आने लगता है। इसी कारण बालों से बदबू आती है। ऐसी सिचुएशन में इसे लगाने से बालों से पसीना दूर होगा। साथ ही उनमें खूशबू आएगी। 
. नेचुरल चीजों से तैयार होने से बालों में शाइन जगाने और उन्हें हैल्दी रखने में मदद करता है। 
. यह स्‍कैल्‍प को स्‍वस्‍थ रखने के साथ बालों को जड़ों से मजबूत करता है। 


 

Related News