चेहरे पर बढ़ती उम्र की निशानियां साफ झलकने लगती है। जिस वजह से चेहरे पर झुर्रियां, झाइयां, त्वचा में ढीलापन और फाइन लाइन्स जैसी समस्याएं होना आम बात हो जाती है। मगर बढ़ते प्रदूषण, खराब लाइफस्टाइल और सही स्किन केयर ना मिल पाने के कारण लड़कियों को कम उम्र में ही इन परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसा असरदार नुस्खा बताएंगे, जिससे आपको इन सभी समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा।
चावल और आलू से बना सिरम
सामग्री
आलू- 1
चावल- 1 कटोरी
नींबू- 2 चम्मच
खीरा-1
बनाने का तरीका
- सबसे पहले चावल अच्छे से उबालें और फिर छानकर इसका पानी अलग कर दें।
- अब आलू और खीरे को कद्दूकस करें और दोनों का रस निकाल लें।
- चावल के पानी में आलू, खीरे और नींबू का रस डालकर अच्छे से मिक्स करें।
- अब इस तैयार किए गए सीरम को एयर टाइट स्प्रे या कांच की बोतल में स्टोर करके रख लें।
कैसे करें इस्तेमाल
- घरेलू चीजों से तैयार किए गए स्किन टाइटनिंग सिरम को रोजाना सोने से पहले चेहरे और शरीर पर लगाएं।
- धीरे-धीरे त्वचा के ढीलेपन में कसावट आने लगेगी।
- इसके साथ ही झुर्रियों से भी छुटकारा मिलेगा और स्किन ग्लोइंग और जवां दिखने लगेगी।
नोट: सीरम को फ्रिज में रखना ना भूलें। इसका ज्यादा समय तक इस्तेमाल करने के लिए इसमें 1 या 2 विटामिन ई कैप्सूल मिलाएं। आप चाहें तो सीरम को आइस ट्रे में जमाकर उससे त्वचा की मसाज भी कर सकती हैं।