24 APRWEDNESDAY2024 7:17:37 PM
Nari

कमर दर्द ने कर रखा है परेशान तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे!

  • Updated: 27 Jul, 2017 07:12 PM
कमर दर्द ने कर रखा है परेशान तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे!

कमर दर्द के घरेलू उपाय: कई बार घंटों लगातार बैठे रहने से कमर में दर्द होना शुरू हो जाता है। इसके अलावा गलत लाइफस्टाइल और खान-पान में पोषक तत्वों की कमी से भी कमर दर्द की परेशानी होना आम बात है। इस दर्द के कारण बैठने-उठने में परेशानी और काम करने में भी दिक्कत आने लगती है। सही समय पर इसका इलाज न किया जाए तो यह दर्द बढ़ने लगता है। आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे है जिसे अपनाकर आप दर्द से राहत पा सकते है। 



अजवाइन
कमर में दर्द है तो एक छोटा चम्मच अजवाइन लेकर तवे पर सेंक लें। जब यह ठंड़ी हो जाए तो इसे धीरे-धीरे चबाते हुए निगलें। 7 दिन लगातार इसका सेवन करने से दर्द से राहत मिलती है। 

सिकाई
दर्द होने पर उस जगह पर पानी की सिकाई करेें। ध्यान रखें कि पानी ज्यादा गर्म न हो। इसके साथ ही बासी खाने से परहेज करें। 

सैर भी जरूरी
सुबह सैर करने से कई हैल्थ प्रॉब्लम्स दूर होती है। कमर दर्द से बचने के लिए रोजाना सुबह 2 मील सैर जरूर करें। 

सरसों का तेल
सरसों के तेल में लहसुन की तीन-चार कलियां डालकर गर्म कर लें और ठंडा होने पर इस तेल से कमर की मालिश करें।

कैल्शियम
कैल्शियम का कमी भी कमर में दर्द होने लगता है। एेसे में अपनी डाइट में कैल्शियम युक्त आहार को शामिल करें। 

Related News