23 DECMONDAY2024 12:34:43 AM
Nari

पसीने की बदबू कैसे दूर करें?

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 26 Jul, 2020 12:27 PM
पसीने की बदबू कैसे दूर करें?

गर्मी के मौसम में आपको बहुत सारी प्रोबल्मस का सामना करना पड़ता है। इनमें से जो सबसे परेशान करने वाली है वो है गर्मी में शरीर से बदबू आना। इसके कारण आपको कईं बार बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, पसीने के कारण आप किसी के पास ज्यादा देर खड़े भी नहीं होते हैं ताकि सामने वाले को आपके पसीने की बदबू न आ जाए। कईं लोग ऐसा भी सोचते हैं कि परफ्यूम के इस्तेमाल से इस परेशानी से छुटकारा पाया जा सकता है लेकिन परफ्यूम की खुशबू भी कुछ घंटो बाद उड़ जाती है। तो अगर आप भी पसीने की बदबू से परेशान है तो आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताते हैं जिससे पसीने की बदबू को आप आसानी से बाय-बाय कह सकते हैं। 
PunjabKesari

1. सेब का सिरका 

सेब के सिरके के हजारों फायदे होते हैं इससे आप पसीने की बदबू से भी छुटकारा पा सकते हैं। इसके इस्तेमाल से शरीर का पीएच लेवल बना रहता है । शरीर का पीएच लेवल बने रहने के कारण शरीर से पसीने की बदबू नहीं आती है। आपको करना बस इतना है कि नहाने से पहले पानी में थोड़ा सेब का सिरका डालें और फिर उसी पानी से नहा लें। 

नोट- अगर आप इस पानी से नहाना नहीं चाहते तो आप चाहे तो एक रूई में सेब का सिरका डाल कर उसे अपने  अंडरआर्म्स पर लगा लें। 

2.  बेकिंग सोडा 

PunjabKesari

पसीने की बदबू से छुटकारा पाने के लिए बेकिंग सोडा भी काफी लाभकारी रहेगा। इससे आपकी बॉडी से पसीने की बदबू दूर हो जाएगी। ऐसे करें इसका इसतेमाल

- बेकिंग सोडा में नींबू का रस मिलाएं
- इन दोनों को मिला कर एक पेस्ट तैयार करें
- इसे अपने अंडरआर्म्स पर लगा लें
- दस मिनट के लिए इसे यूं ही रहने 
- साफ पानी से अंडरआर्म्स वॉश कर लें

अगर आप लगातार इसका इस्तेमाल करेंगे तो आप पसीने की बदबू से छुटकारा पा सकते हैं। 

3. गुलाब जल भी है बेस्ट

स्किन के लिए गुलाब जल काफी लाभकारी होता है ये और भी बहुत सारी परेशानियों का हल करता है। इससे शरीर से आने वाली पसीने की बदबू भी कम होती है। गुलाब जल के प्रयोग करने से शरीर गुलाबों की तरह महक जाएगा। 

ऐसे करें इसका इस्तेमाल

- एक मग पानी का लें
- उसमें गुलाब जल एड करें
- इसी पानी में नींबू का रस एड करें
- नहाने वक्त इस पानी का इस्तेमाल करें 

इस तरह आपके शरीर में से पसीने की बदबू की परेशानी से आपको छुटकारा मिल सकता है।

4. पान के पत्ते और आंवला 

PunjabKesari

इसके अलावा आप इस बदबू से राहत पाने के लिए पान के पत्ते और आंवला का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। ऐसे करें इसका इस्तेमाल 

- पान के पत्ते और आंवला लें
- इन दोनों को पीसकर एक पेस्ट बना लें
- इस पेस्ट को अंडर आर्म्स पर 10 मिनट तक लगाएं
- फिर इसे ताजे पानी से धो लें

5. संतरे का छिलका 

पसीने की बदबू से छुटकारा पाने के लिए संतरे के छिलके भी काफी लाभकारी होगें। पसीने की बदबू को दूर करने के लिए इस तरह इन छिलकों का इस्तेमाल करें

- संतरे के छिलके निकाल लें
- उन छिलकों को सूखा लें
- नहाने से पहले उसे अपने बाथ टब में डाल दें और ऐसे ही छोड़ दे 

फिर इसी पानी से नहा लें। इससे आपसे पसीने की बदबू नहीं आएगी। 

6. आलू आएगा काम

PunjabKesari

सब्जियों में लोगों की पहली पंसद आलू भी आपके पसीने को दूर भगा सकता है। ऐसे करें इसका इस्तेमाल 

- एक आलू की स्लाइस लें
- प्रभावित स्थान पर रब करें
- कुछ देर के लिए उसे ऐसे ही छोड़ दें 
- बाद में नहा लें

तो इस तरह आप आलू से पसीने की बदबूू को बाय-बाय कह सकते हैं। 
 

Related News