22 NOVFRIDAY2024 11:08:25 AM
Nari

घर पर सिर्फ 3 चीजों से बनाएं Hand Sanitizer, नहीं होगी स्किन एलर्जी

  • Edited By neetu,
  • Updated: 02 Feb, 2021 02:17 PM
घर पर सिर्फ 3 चीजों से बनाएं Hand Sanitizer, नहीं होगी स्किन एलर्जी

दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस से बचने के लिए हर कोई बेहद सजग है। ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा भी हर किसी को मास्क पहनने, अच्छे से हाथ साफ करने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी जा रही है। हाथों की सफाई का खास ध्यान रखने के लिए लोग साबुन व हैंड सैनिटाइजर यूज कर रहे हैं। मगर अधिक मात्रा में सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने से स्किन एलर्जी व खराब होने की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। असल में, इसमें अल्कोहल होने के कारण बहुत से लोगों को ड्राइनेस, खुजली, जलन आदि की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अगर आपकी स्किन भी सेंसेटिव है तो आज हम आपको घर पर ही नेचुरल चीजों से हैंड सैनिटाइजर बनाने का तरीका बताते हैं। 

सैनिटाइजर बनाने का तरीका

1. एक बाउल में 4 बड़े चम्मच रबिंग अल्कोहल डालें। 
2. अब इसमें 7-8 बूंदें टी ट्री ऑयल या नींबू का रस और 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल डालें। 
3. तीनों चीजों को चम्मच की मदद से अच्छे से मिलाएं। 
4. तैयार सैनिटाइजर को कांच की बोतल में स्टोर करके इस्तेमाल करें। 

PunjabKesari

सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने का सही तरीका

- वैसे तो सैनिटाइजर से बेहतर साबुन माना जाता है। ऐसे में जिस समय आपके पास साबुन व पानी ना हो तब सैनिटाइजर को यूज करें। 
- इसकी 2-3 बूंदें निकालकर दोनों हाथों से हल्के से रगड़ें। 
- अपनी उंगुलियों को भी अच्छे से साफ करें। 
- इसे तब तक रगड़ते रहे जब तक यह हाथों से पूरी तरह से सूख ना जाएं। 
- कोरोना से बचने के लिए इसे हमेशा अपनी जेब में रखें। साथ ही जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल करें। 

रबिंग अल्कोहल 

इसमें मौजूद रबिंग अल्कोहल हाथों में पनप रहे बैक्टीरिया को मारेगा। साथ ही यह बैक्टीरिया को बढ़ने से भी रोकता है। 

एलोवेरा जेल

एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल गुणों से भरपूर एलोवेरा जेल खासतौर पर ब्यूटी प्रॉडक्ट्स में यूज किया जाता है। इसे लगाने से त्वचा का रूखापन दूर होकर साफ, मुलायम हाथ मिलेंगे। साथ ही लंबे समय तक हाथों में नमी बरकरार रहेगी। 

PunjabKesari

नींबू का रस व एसेंशियल ऑयल

इसमें मौजूद नींब व एसेंशियल ऑयल त्वचा की अच्छे से सफाई करने के साथ ही धीमी खूशबू देगा। 

सैनिटाइजर से बेहतर साबुन 

वैसे तो साबुन और सैनिटाइजर दोनों की गंदगी को दूर करने का काम करते हैं। मगर विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, साबुन ज्यादा फायदेमंद है। बात अगर सैनिटाइजर की करें तो यह हाथों की गंदगी साफ करने के साथ कोरोना के फैलने के खतरे को कम करता है। मगर इसका जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करने से हाथों में एलर्जी व ड्राईनेस की परेशानी हो सकती है। ऐसे में साबुन व पानी ना मिलने पर ही इसे यूज करें। 

Related News