23 DECMONDAY2024 1:56:17 AM
Nari

Holi पर कर लें बस ये 5 उपाय, हर मनोकामना होगी पूरी

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 21 Mar, 2024 07:26 PM
Holi पर कर लें बस ये 5 उपाय, हर मनोकामना होगी पूरी

बुराई पर अच्छाई के जीत के जश्न के रूप में मनाया जाने वाले रंगों का त्योहार इस साल 25 मार्च को है। इस दिन दुश्मन भी एक दूसरे के दोस्त बन जाते हैं और रंग लगाकर गले मिलते हैं। वहीं इस त्योहार में ज्योतिष शास्त्र का भी विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दिन कुछ उपाय करने से जीवन में खुशहाली आती है और किस्मत चमक जाती है।

होली के दिन करें ये खास उपाय

भगवान को रंग लगाकर करें त्योहार की शुरूआत

कहते हैं इस दिन पावन दिन किसी को रंग लगाने से पहले भगवान को रंग लगाकर शगुन करें। इससे भक्त की हर मनोकामना पूरी होती है।

PunjabKesari

घर से हटा दें ये चीजें

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में टूटी हुई चीजों का रखना अशुभ होता है। ऐसे में होली की सफाई करते समय घर से टूटी हुई चीजों को तुरंत बाहर कर दें। इन्हें घर में रखना शुभ नहीं होता है।

PunjabKesari

नौकरी के लिए करें ये उपाय

बेरोजगार हैं तो होली की रात 12 बजे से पहले एक नींबू ओर चार काली मिर्च लेकर चौराहे पर जाएं और उसके चार टुकड़े कर चारों दिशाओं में फेंक दें। पीछे मुड़कर न देखें।

कैसे करें रंगों का इस्तेमाल

त्योहार के दिन गुलाल में चांदी का एक सिक्का रख दें। इससे धन में वृद्धि होती है और मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखता है।

भूत- प्रेत का साया होवे पर करें ये उपाय

यदि आपके घर में किसी भूत-प्रेत का साया है तो जब होली जल जाए, तब आप होलिका की थोड़ी-सी अग्नि अपने घर ले आएं और अपने घर के आग्नेय कोण में उस अग्नि को तांबे या मिट्टी के पात्र में रखें। सरसों के तेल का दीपक जलाएं।

 

 

 

 

 

Related News