23 DECMONDAY2024 2:44:18 AM
Nari

इस शहर में खेली जाती है टमाटरों की होली, देखें किस तरह सारी चिंताएं छोड़ मस्ती में डूबे लोग

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 29 Aug, 2024 01:54 PM
इस शहर में खेली जाती है टमाटरों की होली, देखें किस तरह सारी चिंताएं छोड़ मस्ती में डूबे  लोग

पूर्वी स्पेन की सड़कें बुधवार को लाल रंग से भर गईं, जब पारंपरिक टोमाटीना उत्सव के दौरान लोगों ने एक दूसरे पर टमाटर फेंके। टोमाटीना महोत्सव एक प्रसिद्ध स्पेनिश त्यौहार है, जिसे हर साल अगस्त के आखिरी बुधवार को स्पेन के बुनोल (Buñol) शहर में मनाया जाता है। इस महोत्सव के दौरान लोग एक-दूसरे पर टमाटरों से लड़ाई करते हैं, और पूरा शहर लाल टमाटरों से भर जाता है। 

PunjabKesari
यह त्यौहार दुनिया भर में प्रसिद्ध है और हर साल इसमें हजारों लोग हिस्सा लेते हैं। टोमाटीना महोत्सव की शुरुआत 1945 में हुई थी। इसके पीछे कई कहानियां हैं, लेकिन सबसे प्रचलित कहानी यह है कि 1945 में बुनोल शहर में कुछ युवाओं के बीच एक झगड़ा हुआ, और उन्होंने एक पास की सब्जी मंडी से टमाटर उठाकर एक-दूसरे पर फेंकना शुरू कर दिया। इस घटना से प्रेरित होकर यह परंपरा शुरू हुई और बाद में इसे हर साल आयोजित किया जाने लगा।

PunjabKesari
महोत्सव की मुख्य विशेषता टमाटरों की लड़ाई है। लोग एक-दूसरे पर टमाटर फेंकते हैं और पूरे शहर को लाल रंग में रंग देते हैं। टोमाटीना के दौरान शहर में संगीत, नृत्य और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते हैं, जो पूरे माहौल को जीवंत बनाते हैं। इस महोत्सव में दुनिया भर से लोग शामिल होते हैं। हजारों लोग इस अनोखे अनुभव का हिस्सा बनने के लिए बुनोल आते हैं।

PunjabKesari
 महोत्सव में केवल अच्छे टमाटरों का ही इस्तेमाल किया जाता है ताकि किसी को चोट न लगे। टमाटरों को फेंकने से पहले उन्हें हल्का सा निचोड़ दिया जाता है।
 यह उत्सव लगभग एक घंटे तक चलता है। इसके बाद पूरे शहर को साफ करने का काम शुरू हो जाता है।

PunjabKesari
 महोत्सव के दौरान सुरक्षा का खास ध्यान रखा जाता है, और आयोजक सुनिश्चित करते हैं कि कोई गंभीर चोट या हादसा न हो। टोमाटीना महोत्सव एक मजेदार और रोमांचक अनुभव है, जिसमें लोग अपनी दैनिक चिंताओं को छोड़कर, कुछ समय के लिए पूरी तरह से मस्ती में डूब जाते हैं।
 

Related News