05 DECTHURSDAY2024 12:57:55 PM
Nari

Hina Khan ने बालों की याद में साझा की पॉजिटिव सोच, कहा- ‘हमें हिम्मत नहीं हारनी चाहिए!

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 04 Nov, 2024 02:05 PM
Hina Khan ने बालों की याद में साझा की पॉजिटिव सोच, कहा- ‘हमें हिम्मत नहीं हारनी चाहिए!

नारी डेस्क: पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान हाल ही में अपने एक वायरल वीडियो में अपने असली बालों को याद करते हुए नजर आईं। कैंसर के इलाज के दौरान, हिना ने अपनी लंबी बालों की कुर्बानी दी थी ताकि कीमोथेरेपी के दुष्प्रभावों से पहले ही उन्होंने अपने बाल कटवा लिए थे। इस समझदारी ने उन्हें मानसिक रूप से मजबूत रहने में मदद की है।

वीडियो में हिना का नया लुक

वीडियो में हिना अपने हेयर स्टाइलिस्ट के साथ बातचीत कर रही हैं, जहां वे अपनी विग के नए लुक पर काम कर रहे हैं। हिना ने फैंस को बताया कि उनका लुक अब उनके असली बालों जैसा नहीं है, लेकिन वे इस बात से निराश नहीं हैं। उन्होंने कहा, "तो क्या हुआ, एक्सटेंशन्स हैं, विग है। शो चलता रहना चाहिए और हम फैशनेबल रहेंगे।" इस दौरान, हिना के चेहरे पर खुशी देखने लायक थी, और उन्होंने अपने हेयर स्टाइलिस्ट को प्यार से गले लगाया।

कैंसर से जूझते हुए हिना की मजबूती

हिना ने अपने फैंस को प्रेरित करते हुए कहा, "कोई बात नहीं, अपने बाल भी आ जाएंगे और हम उन्हें भी लेयर्स देंगे।" उनकी यह पॉजिटिव सोच निश्चित रूप से उनके चाहने वालों को प्रेरित कर रही है। उन्होंने इस वीडियो के साथ अपने हेयर स्टाइलिस्ट का आभार भी व्यक्त किया और कहा कि वे केवल उनके बालों को नहीं, बल्कि उनके दिल को भी छूते हैं।

 

आत्मविश्वास की मिसाल

इस खास वीडियो के जरिए हिना खान ने न केवल अपने फैंस को अपने हालात से जूझने की प्रेरणा दी है, बल्कि यह भी साबित किया है कि असली खूबसूरती आत्मविश्वास में होती है। उनका यह हौसला और पॉजिटिव दृष्टिकोण निश्चित रूप से उनके प्रशंसकों के लिए एक बड़ी सीख है।
 

 

 

Related News