24 APRTHURSDAY2025 3:47:44 AM
Nari

कीमोथेरेपी के असर से हिना खान के नाखून हुए नाजुक, गिर रहे हैं एक्ट्रेस के Nails

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 16 Mar, 2025 10:54 AM
कीमोथेरेपी के असर से हिना खान के नाखून हुए नाजुक, गिर रहे हैं एक्ट्रेस के Nails

नारी डेस्क: पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से जूझ रही हैं और उनका इलाज चल रहा है। कीमोथेरेपी के दौरान अब हिना के नाखूनों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है, और उन्होंने इस बारे में अपने फैंस को अपडेट दिया है।

हिना खान ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट

हिना खान सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और अपनी जिंदगी से जुड़े अपडेट्स अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं। हाल ही में, उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने नाखूनों की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह यह बताती हैं कि कीमोथेरेपी के कारण उनके नाखून कमजोर और नाजुक हो गए हैं। हिना ने इसके साथ एक लंबा कैप्शन भी लिखा।

PunjabKesari

कीमोथेरेपी का साइड इफेक्ट

हिना ने अपने पोस्ट में लिखा, "आपमें से कई लोग मेरे नाखूनों के बारे में पूछ रहे हैं। कुछ लोग तो मेरी बिल्डिंग के भी हैं, जो मेरे नाखूनों को लेकर सवाल उठा रहे हैं। मैंने कोई नेल पेंट नहीं लगाया है और ना ही पोलिश लगाकर प्रार्थना कर सकती हूं।" हिना ने बताया कि उनके नाखूनों का रंग बदला है और यह कीमोथेरेपी का साइड इफेक्ट है।

ये भी पढ़ें: इस पॉपुलर couple का हुआ ब्रेकअप! इंस्टाग्राम पर किया एक-दूसरे को अनफॉलो!

हिना ने आगे कहा, "मेरे नाखून अब नाजुक हो गए हैं और सूख गए हैं। कभी-कभी तो ये अपने आप ही बेड पर गिर जाते हैं।" हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि यह सब अस्थायी है और सबसे अच्छी बात यह है कि वह ठीक हो रही हैं। हिना ने अपने पोस्ट में "अल्हम्दुलिल्लाह" शब्द भी लिखा, जो उनके ठीक होने की ओर इशारा करता है।

फैंस का समर्थन

हिना खान के इस पोस्ट के वायरल होते ही उनके फैंस ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं और उनके जल्दी ठीक होने की कामना की। हिना ने इससे पहले भी कई पोस्ट शेयर किए हैं, जिनमें उन्होंने अपनी बीमारी और इलाज के बारे में खुलकर बात की है।

हिना की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो गई है और उनके फैंस लगातार उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं।
 
 

 

 

Related News