22 DECSUNDAY2024 9:58:08 PM
Nari

क्या शादी करने जा रहे आसिम? हिमांशी ने शेयर की इंगेजमेंट रिंग

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 20 Feb, 2021 05:05 PM
क्या शादी करने जा रहे आसिम? हिमांशी ने शेयर की इंगेजमेंट रिंग

बिग बाॅस 13 की कंटेस्टेंट रह चुकी पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना अपने रिलेशनशिप को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। शो के बाद भी हिमांशी खुराना ने आसिम रियाज संग अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर खूब सुर्खियां बटोरीं। फैंस भी इन दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद करते हैं। इस बीच हिमांशी ने कुछ ऐसा शेयर किया जिसके बाद से फैंस ऐसे कयास लगा रहे हैं कि हिमांशी और आसिम जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। 

PunjabKesari

हिमांशी ने शेयर की रिंग की तस्वीर

हाल ही में हिमांशी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर हार्ट शेप्ड डायमंड रिंग की एक पोस्ट शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'उई।' इस तस्वीर के साथ ही हिमांशी और आसिम की शादी की चर्चा ने ज़ोर पकड़ लिया है।

PunjabKesari

हालांकि शेयर की गई तस्वीर के पीछे क्या सच्चाई है इस पर हिमांशी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। 

अनबन की आई थी खबर

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों पहले दोनों के बीच अनबन की खबरें सुनने को मिली थी। वहीं एक इंटरव्यू में हिमांशी ने आसिम संग शादी के लेकर कहा था, 'हमें शादी को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं है। हम दोनों इस समय काम पर फोकस कर रहे हैं। हम हमेशा एक-दूसरे के लिए खड़े रहेंगे। हमारा समुदाय और धर्म दोनों अलग-अलग हैं। हमारा परिवार हम दोनों के लिए बेहद खुश है। मगर, एक रिश्ते को समय चाहिए होता है।' 

PunjabKesari

Related News