22 DECSUNDAY2024 11:32:49 PM
Nari

बागबान में चार बच्चों की मां बनने के लिए तैयार नहीं थी हेमा मालिनी, इस इंसान के कहने पर की फिल्म

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 13 Jul, 2023 01:36 PM
बागबान में चार बच्चों की मां बनने के लिए तैयार नहीं थी हेमा मालिनी, इस इंसान के कहने पर की फिल्म

बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी का कहना है कि वह फिल्म बागबान में काम करना नहीं चाहती थी। रवि चोपड़ा के निर्देशन में बनी वर्ष 2003 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म बागबान में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी ने मुख्य भूमिका निभायी थी। इतना ही नहीं बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल  ने अपनी मां के कहने पर फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम में काम करने से मना किया था

PunjabKesari
 मल्टीस्टारर बागबान में सलमान खान, महिमा चौधरी, परेश रावल, रिमी सेन, अमन वर्मा ,सुमन रंगनाथन, दिव्या दत्ता, असरानी समेत कई कलाकारों ने काम किया था। हेमा मलिनी ने बताया कि वह बागबान में काम नहीं करना चाहती थी। वह चार बच्चों की मां का किरदार नहीं निभाना चाहती थीं। उन्होंने बताया कि रवि चोपड़ा मुझे फिल्म बागबान की कहानी सुना रहे थे, तो मेरी मां भी वहीं बैठी हुई थीं। मैंने अपनी मां को कहा, 4 इतने बड़े लड़के की मां का रोल है, मैं यह कैसे कर सकती हूं?' 

PunjabKesari


हेमा ने आगे बताया- मेरी मां ने कहा नहीं-नहीं तुम्हें यह करना ही होगा। कहानी बहुत अच्छी है। तुम्हें यह करना ही होगा। इस फिल्म को करने से पहले मुझे लगता था कि मैंने लंबे समय से कोई फिल्म नहीं की है। मैं बहुत समय के बाद फिल्मों में काम करने जा रही थी। तो मैंने सोचा- मुझे इस फिल्म शुरुआत क्यों करनी चाहिए? लेकिन मां ने कहा- नहीं, तुम्हें यह फिल्म करनी ही होगी। इसमें तुम्हारा किरदार बहुत अच्छा है।'आखिर में मैंने कहा ठीक है ।मैं यह फिल्म करूंगी।'

PunjabKesari
इसके अलावा हेमा ने बताया कि फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम सबसे पहले उन्हें ऑफर की गई थी। राज कपूर ने उन्हें सत्यम शिवम सुंदरम में काम करने का प्रस्ताव दिया था। राजकपूर जानते थे कि वह इस फिल्म के लिए इनकार कर देंगी, इसके बावजूद उन्होंने हेमा को यह फिल्म ऑफर की थी। हेमा मालिनी ने बताया कि राज कपूर ने उनसे कहा, यह ऐसी फिल्म है, जिसे आप नहीं करोंगी। लेकिन मैं एक्साइटेड हूं और चाहता हूं कि आप यह फिल्म करें। उस वक्त मेरी मां मेरे बगल बैठी थीं, जो राज कपूर के इस ऑफर के सख्त खिलाफ थीं। यही कारण था कि मैंने सत्यम शिवम सुंदरम में काम करने से मना कर दिया। 

Related News