प्रदूषण, तनाव, गलत खान- पान और कभी- कभी हार्मोनल imbalance की वजह से आजकल बालों के झड़ने की समस्या आम है। मार्केट के महंगे प्रोडक्ट्स वादे तो बहुत सारे करते हैं पर वो भी असरदार नहीं होते हैं। वहीं इनमें केमिकल मौजूद होते हैं जो बालों को जड़ों से कमजोर करते हैं। अगर आप बालों को घना और लंबा करना चाहते हैं तो नेचुरल तरीकों का इस्तेमाल करें। बस इन घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर आप बालों को घुटने तक लंबे कर सकते हैं।
प्याज
प्याज को पीसकर पेस्ट तैयार करें। अब इसमें नारियल तेल या नींबू का रस मिलाकर बालों को धोएं। इसके बाद सल्फेट फ्री शैंपू से अपने बालों को धो लें। ऐसा करने से बाल काले और घने हो जाते हैं।
राइस वॉटर
एक्सपर्ट्स की मानें तो राइस वॉटर के इस्तेमाल करने से भी बाल काले, घने और लंबे हो जाते हैं।
एग मास्क
बालों की झड़ने की समस्या को दूर करने के लिए एग मास्क का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए अंडे में एलोवेरा जेल मिलाकर हेयर मास्क तैयार कर लें। अब मास्क को अपने बालों में लगाएं। जब सुख जाए तो बालों को शैंपू की मदद से धो लें।
अरंडी के तेल
इस तेल को मालिश करने से बाल काले, घने और लंबे बाल होते हैं। रोजाना 2 से 3 बार बालों को कंघी जरूर करें।
मेथी
रात में सोने से पहले एक गिलास पानी में एक मुट्ठी मेथी के दाने भिगोकर रख दें। अगली सुबह को मेथी दाने को पीसकर पेस्ट तैयार कर लें। अब पेस्ट को बालों के स्कैल्प पर लगाएं।