23 DECMONDAY2024 9:20:20 PM
Nari

शादी के अगले ही दिन पोछा लगाते नजर आए गुरदास मान के बेटे

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 12 Feb, 2020 06:02 PM
शादी के अगले ही दिन पोछा लगाते नजर आए गुरदास मान के बेटे

पंजाबी गायक गुरदास मान के बेटे गुरीक मान बीते हफ्ते पंजाबी एक्ट्रेस सिमरन कौर मुंडी से शादी के बंधन में बंध गए हैं। उनकी शादी की कई तस्वीरें और वीडियो चर्चा में रही। पंजाबी फिल्म जगत और बाॅलीवुड इंडस्ट्री की कई हस्तियां गुरीक मान की शादी में शामिल हुई थी। दोनों की शादी की सभी रस्में पंजाबी रीति रिवाज से हुई थीं। पर कहते है ना जैसा शादी में दिखता है वैसा कुछ नहीं होता। जी हां ये बिल्कुल सच है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Happily Married 👻 @gurickkmaan 😘

A post shared by Simmran K Mundi (@simrankaurmundi) on Feb 4, 2020 at 9:43pm PST

 

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में सिमरन अपने पति गुरीक मान से पोछा लगवाती नजर आ रही है। तो वहीं वह खुद खाना बनाती दिखाई दे रही हैं। इस फोटो को खुद एक्ट्रेस सिमरन ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है। जो देखते ही देखते वायरल हो गई। उन्होंने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, "हैप्पिली मैरीड"। इस फोटो पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं।

PunjabKesari

बता दें कि सिमरन कौर मुंडी साल 2008 में मिस इंडिया यूनिवर्स भी रह चुकी हैं। उन्होंने फिल्म 'जो हम चाहें' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। अगर बात करें गुरीक मान की तो बता दें वह एक वीडियो डायरेक्टर हैं।
 

Related News