सोने-चांदी के दाम अब लोगों को रुलाने लगे हैं। आम आदमी के लिए सोना खरीदना तो जैसे सपना ही बनता जा रहा है। पिछले कुछ समय के दामों में बेहद तेजी देखी जा रही है। अब तो इसकी कीमतों ने सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए हैं। पहली बार सोने का भाव 70 हजार रुपये हो गया है, अगर यही हाल रहा तो वो दिन दूर नहीं जब लोग सोना पहनना भी भूल जाएंगे।
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 137 रुपए महंगा होकर 66,971 रुपए का हो गया है। जबकि जीएसटी जोड़ने के बाद इसकी कीमत 70 हजार 700 रुपए पर पहंच गई है। जबकि 22 कैरेट सोने की बात करें तो इसके भाव 65 हजार 500 प्रति 10 ग्राम पहुंच गए हैं। वहीं, चांदी 74,000 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रही है. जबकि इससे पहले तक चांदी की कीमत 73,000 रुपए प्रति किलोग्राम थी।
एक साल पहले 31 मार्च को 24 कैरेट सोने के भाव 59 हजार 731 रुपए पर थे, एक साल में सीधा 10,000 का फर्क देखने को मिला। वहीं चांदी के दाम पिछले साल 31 मार्च को 71 हजार 582 रुपए थी। अप्रैल माह में त्योहार और शादी-ब्याह का मौसम आने के चलते सोने और चांदी के दाम में में और उछाल देखने को मिल सकत है।
वहीं अगर आप सोना बेचने या फिर उसे एक्सचेंज करने की सोच रहे हैं तो जान लें कि 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 62,000 रुपए चल रहा है और 18 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 53,000 रुपए प्रति 10 ग्राम है। दरअसल सोने की ऊंची कीमतों के कारण ग्राहक पुराने आभूषणों को नए गहनों से बदल रहे हैं। गोल्ड एक्सचेंज का यह ट्रेंड चलने से ज्वेलर्स ने बैंकों से सोना खरीदना बंद कर दिया है। साथ ही गोल्ड लोन की मांग भी बड़ी है।