23 DECMONDAY2024 12:45:03 AM
Nari

Red Carpet Look: इन्फ्लुएंसर्स कुशा कपिला की  ड्रेस में बनी गोल्ड फिश ने खींचा लोगों का ध्यान

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 24 May, 2023 05:37 PM
Red Carpet Look: इन्फ्लुएंसर्स कुशा कपिला की  ड्रेस में बनी गोल्ड फिश ने खींचा लोगों का ध्यान

कान्स फिल्म फेस्टिवल में लोकप्रिय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर कुशा कपिला ने पहली बार रेड कार्पेट पर तहलका मचा दिया। कुशा कपिला जानी मानी कॉन्टेंट क्रिएटर हैं। उनकी बढ़ती पॉपुलैरिटी का ही असर है कि आज वह कान्स में अपने फैशन का जलवा दिखा रही है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kusha Kapila (@kushakapila)

कुशा कपिला 'दिल्ली गर्ल्स' वीडियो से काफी पॉपुलर हुई हैं, इसके बाद उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का मौका मिला। कुशा ने करण जौहर की घोस्ट स्टोरीज से अपना डेब्यू किया था अब उन्होंने कान्स के रेड कार्पेट पर डेब्यू कर बता दिया है कि वह किसी से कम नहीं है। 

PunjabKesari
इस खास मौके के लिए कुशा ने राहुल मिश्रा की डिज़ाइन की गई ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी, जिसमें उनकी खूबसूरती देखने लायक थी।  गाउन की नेकलाइन में गोल्डन पॉपी फ्लावर्स और बीच में दो गोल्ड फिश किस करती हुई नजर आ रही थी। 

PunjabKesari
कुशा के इस खूबसूरत लुक काे  आयशा मिनिगम और रिया कपूर ने स्टाइल किया था और उन्होंने दामियानी की जूलरी कैरी कर अपनी खूबसूरती को बढ़ाने का काम किय था। इस लुक को पूरा करने के लिए कुशा ने मिनिमल मेकअप किया। इस लुक में वह बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं लग रही थी। 
 

Related News