बच्चों को अच्छी परवरिश और अनुशासित रखने के लिए माता-पिता अहम भूमिका निभाते हैं। बच्चे अच्छा व्यवहार करें और आगे चलकर जिम्मेदार नागरिक बनें, इसके लिए पेरेंट्स का जिम्मेदार होना बहुत जरूरी है। ऐसा माहौल शुरू से ही घर में बना होना चाहिए। तभी बच्चा खुद को उस माहौल में ढाल सकता है। इस बात को पेरेंट्स हमेशा याद रखें कि बच्चा वही करता है जो वह देखता और सुनता है।
लोगों के दिमाग में इस बात की धारणा हमेशा से ही बनी रही है कि पैसे-प्रसिद्धि वाले बड़े घर के बच्चे बिगड़ैल हो जाते हैं। हालांकि इसमें भी पेरेंट्स का ही अहम रोल माना जाता है।
ट्विंकल ने रखा बेटी के साथ किताब पढ़ने का लक्ष्य
हाल ही में एक्ट्रेस ट्विंकल ने एक पोस्ट शेयर की थी और एक तस्वीर भी जिसमें वह व उनकी बेटी नितारा बुक पढ़ती नजर आ रही थी। दरअसल, मां-बेटी ने हर सुबह किसी न किसी किताब के 25 पन्ने पढ़ने का लक्ष्य रखा है ताकि बेटी को पढ़ने की आदत हो और वह इसका महत्तव भी समझे। ट्विंकल ने अपनी पोस्ट में कहा, 'मैंने 8 वर्षीय बेटी नितारा से कहा कि तुम्हें हर दिन 25 पन्ने पढ़ने है। मैं भी पढूंगी।'
बेटे वियान के साथ योग करती दिखती हैं शिल्पा शेट्टी
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी खुद तो फिट एंड फाइन रहने के लिए हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाती है और वैसी ही सीख बेटे वियान को भी दे रही है। वह बेटे वियान के साथ योग करती नजर आती हैं और उसे जीवनशैली को स्वस्थ रखने के लिए प्रेरित भी करती हैं।
बच्चों को खुद निर्णय लेने देती हैं सुजैन खान
इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान दो बेटों की मां है। सुजैन जहां अपने निर्णय खुद लेती हैं, वहीं बच्चों को भी उनके निर्णय खुद लेने देती हैं ताकि उनमें आत्मविश्वास पैदा हो और वे आत्मनिर्भर भी रहें।
वंदना डालिया