होली का त्यौहार आने वाला है। मगर, लोगों ने होली पार्टी के लिए प्लानिंग अभी से शुरु कर दी है। कोई मार्कीट से रंग खरीद रहा है तो कोई होली डैकोरेशन में व्यस्त है। जहां होली पर लोग एक-दूसरे पर गुलाल उड़ाते हैं वहीं तरह-तरह के पकवान भी बनाते हैं। हालांकि कुछ लोग इस दिन घर में पार्टी रखते हैं इस दिन होली पार्टी भी रखते है और अपने पड़ोसियों-रिश्तेदारों के साथ मिलकर एक-दूसरे को रंग लगाते है, पार्टी और खूब मस्ती करते है।
अब अगर में पार्टी रखेंगे तो घर की डैकोरेशन करनी भी बनती है। जैसा कि सभी जानते है होली को रंगों का त्योहार कहा जाता है, तो क्यों न डैकोरेशन आईडिया रंग-बिरंगा होना चाहिए, जो होली के रंगो रंगा दिखाई दे।
अगर आप भी अपने घर में होली पार्टी आर्गनाइज्ड कर रहे हैं को आज हम आपको कुछ शानदार आइडियाज देंगे। होली डैकोरेश के यह आइडियाज आपका पार्टी की रौनक को और भी बढ़ा देंगे।
चलिए आपको दिखाते हैं कि कैसे होली डैकोरेशन के लिए घर को करें तैयार।
लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP