एडल्ट वीडियो केस में एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ की जमानत याचिका एक बार फिर से खारिज हो गई है। दरअसल, बॉम्बे हाईकोर्ट ने गहना की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। बता दें कि गहना पर एडल्ट फिल्म प्रोड्यूस करने और उसे एप पर पब्लिश करने वाले रैकेट का हिस्सा बनने का आरोप है। गहना के वकील का कहना है कि अब इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने गहना वशिष्ठ को दिया झटका
बता दें कि गहना वशिष्ठ को मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने एक वेबसाइट पर एडल्ट वीडियो अपलोड करने और शूटिंग में कथित तौर पर शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। हाईकोर्ट से पहले गहना वशिष्ठ ने सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी,लेकिन यहां भी जमानत नहीं मिली तो इसके बाद गहना ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दी जिसके बाद वहां भी उन्हें निराशा मिली।
राज ने कभी भी मेरे ऊपर किसी किस्म का दबाव बनाया
बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद गहना वशिष्ठ उनके बचाव में उतरी थीं। उनका कहना था कि मैंने राज कुंद्रा के साथ 3 फिल्में की हैं, न ही कभी राज ने मेरे ऊपर किसी किस्म का दबाव बनाया और न ही कुछ छिपाया, और यह एडल्ट वीडियो नहीं थी ब्लकि एरोटिर वीडियो थे।
जब तक आप फिल्म देखते नहीं तब तक उसे एडल्ट कैसे कह सकते हैं
इसके अलावा मीडिया को दिए इंटरव्यू में गहना ने कहा था कि जो लोग एडल्ट कंटेट की बात कर रहे हैं वह बोल्ड फिल्म्स हैं। इस तरह की फिल्म्स एडल्ट कैटेगरी में नहीं आतीं, इसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। जब तक आप फिल्म देखते नहीं तब तक उसे एडल्ट कैसे कह सकते हैं। मुझे लगता है कि लोगों को एडल्ट फिल्मों में अंतर समझ में आता है।
बता दें कि गहना ‘मिस एशिया बिकिनी विनर’ रह चुकी हैं। वे ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘गंदी बात’ में भी काम कर चुकी हैं।इसके अलावा, उन्होंने हिन्दी और तेलुगु फिल्मों और विज्ञापनों में भी काम किया है।