22 DECSUNDAY2024 9:42:08 PM
Nari

'ये फोटोशॉप नहीं, मैंने सच में सिंदूर लगाया है' कोरियोग्राफर गीता कपूर ने बताया शादी का सच

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 18 May, 2021 06:48 PM
'ये फोटोशॉप नहीं, मैंने सच में सिंदूर लगाया है' कोरियोग्राफर गीता कपूर ने बताया शादी का सच

बाॅलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर गीता मां यानि गीता कपूर इन दिनों सुर्खियों में बनीं हुई हैं। गीता बी-टाउन की उन हसीनाओं में शामिल है जिन्होंने अभी तक शादी नहीं की है लेकिन बीते दिनों उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की थी जिसमें वह मांग में सिंदूर भरे नजर आई। जिसे देख हर किसी को झटका लगा। जिसके बाद से उनकी शादी की अटकलें तेज हो गई। हर कोई उनसे बस एक ही सवाल कर रहा है आखिर उनकी शादी कब हुई?

PunjabKesari

अब इस सवाल का जवाब गीता कपूर ने दे दिया है। गीता ने सिंदूर लगाने की वजह का खुलासा किया है। एक न्यूज वेबसाइट से बात करते हुए गीता ने बताया कि उनकी अभी शादी नहीं हुई है। वह कहती हैं, 'मेरी अगर शादी होगी तो मैं नहीं छिपाऊंगी। अभी मैं शादी कर भी कैसे सकती हूं, मेरी मां के निधन अभी कुछ महीने हुए हैं।' 

PunjabKesari

इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरों को लेकर गीता ने बताया कि वो तस्वीरें असली हैं। गीता कहती हैं, 'ये तस्वीरें 'सुपर डांसर 4' के फोटोशूट की हैं। मैंने सिंदूर लगाया है। शो का ये एपिसोड बॉलीवुड की एवरग्रीन हिरोइनों पर है। हमें उनकी तरह तैयार होना था और मैं रेखा जी की तरह तैयार हुई हूं। रेखा जी सिंदूर लगाती हैं तो मैंने भी सिंदूर लगाया है।'

 

 

बता दें कोरियोग्राफर गीता कपूर ने हाल ही में कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी। जिसमें वह लाल सूट में नजर आई। उन्होंने माथे पर लाल बिंदी, मांग में सिंदूर और लाल लिप शेड के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था। इन्हीं तस्वीरों को देखकर गीता की शादी की अटकलें तेज हो गई थी। 

Related News