22 DECSUNDAY2024 11:26:17 PM
Nari

गणेश उत्सव के त्योहार को Basundi से बनाएं स्पेशल

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 13 Sep, 2021 12:25 PM
गणेश उत्सव के त्योहार को Basundi से बनाएं स्पेशल

गणेश उत्सव का आरंभ 10 सितंबर से हो चुका है। लोग तरह-तरह की मिठाइयों से हर रोज बप्पा को भोग लगा रहे हैं। आज हम आपके लिए लेकर आए है गुजरात और महाराष्ट्र की स्पेशल रेसिपी बासुंदी। चलिए सीखते हैं इसे बनाना...

सामग्री

दूध- 8 कप
हरी इलायची पाउडर- 2 चम्मच
नींबू का रस- 2 चम्मच
केसर- 1/2 छोटा चम्मच
बादाम- 12
चीनी- 2 कप

PunjabKesari

विधि

. एक पैन में दूध लें और मध्यम आंच पर उबालें। 
. इसे तब तक उबालें जब तक ये आधा ना रह जाएं।
. जब दूध आधा रह जाए तो इसमें नींबू रस का डालकर 10 मिनट तक धीमी आंच पर उबालें।
. फिर इसमें चीनी और इलायची पाउडर डालकर मिलाएं। 
. आपकी बासुंदी बनकर तैयार है। 
. इसे सर्विग बाउल में निकालकर बादाम, केसर से गार्निश करके बप्पा को भोग लगाकर सब को बांटे।

Related News