23 DECMONDAY2024 12:11:28 PM
Nari

FWICE ने जताई अभिनव कश्यप के इल्जामों पर आपत्ति, सलमान का किया सपोर्ट

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 21 Jun, 2020 06:27 PM
FWICE ने जताई अभिनव कश्यप के इल्जामों पर आपत्ति, सलमान का किया सपोर्ट

हाल ही में सलमान खान स्टारर फिल्म दबंग के निर्देशक अभिनव कश्यप ने सलमान और उनके परिवार पर अपने करियर को बर्बाद करने का इल्जाम हाल ही में लगाया था। ऐसे में अब अभिनव के इल्जामों पर इंडस्ट्री से जुड़ी संस्था फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने कड़ी आपत्ति जताई है।

एक इंटरव्यू में FWICE के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे ने कहा, "अगर अभिनव कश्यप को सलमान खान या फिर उनके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ किसी तरह से कोई शिकायत थी तो उन्हें पहले निर्देशकों की संस्था इंडियन फिल्म ऐंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) में अपनी शिकायत दर्ज करानी चाहिए थी, न कि इस तरह से खुलेआम उनपर आरोप लगाये जाने चाहिए थे।आखिर इतने साल बीत जाने के बाद भी अभिनव ने कोई शिकायत क्यों दर्ज नहीं कराई?"

PunjabKesarinari

अशोक दुबे का कहना है कि अभिनव ने जिस तरह से सलमान खान पर सनसीखेज इल्जाम लगाये हैं, वो पहली नजर में पूरी तरह से गलत और बेबुनियाद नजर आते हैं। बता दें अभिनव ने खान परिवार पर उन का करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया था।

Related News