16 APRWEDNESDAY2025 11:41:04 AM
Nari

कंगना रनौत या बिजली बोर्ड, कौन सच्चा कौन झूठा ? कंट्रोवर्सी  के बीच बिल की पूरी डिटेल हुई वायरल

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 12 Apr, 2025 01:42 PM
कंगना रनौत या बिजली बोर्ड, कौन सच्चा कौन झूठा ? कंट्रोवर्सी  के बीच बिल की पूरी डिटेल हुई वायरल

नारी डेस्क: हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपने बयान नहीं बल्कि बिजली बिल को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं। उनके मनाली स्थित घर का बिजली बिल (Electricity Bill), जो एक लाख रुपये तक पहुंच गया, जिसका उन्होंने विरोध किया है।  अब हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड (HPSEBL) ने उनके आरोपों का जवाब देते हुए उनके घर के बिजली बिल की पूरी डिटेल शेयर कर दी है।

PunjabKesari
दरअसल मंडी के एक राजनीतिक कार्यक्रम में कंगना ने कहा था- “मेरे घर में बल्ब जलते हैं, कोई घराट नहीं चलता। फिर भी मनाली वाले घर का बिजली बिल एक लाख रुपये आया है। मैं वहां रहती भी नहीं हूं।” उन्होंने इसे राज्य सरकार की नाकामी का सबूत बताते हुए कहा कि यह प्रदेश की बदहाल स्थिति को दर्शाता है। हालांकि हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड (एचपीएसईबी) ने स्पष्ट किया कि अभिनेत्री से नेता बनीं कंगना रनौत ने दो महीने का बिल नहीं चुकाया है, जिसमें 90,384 रुपये का पुराना बकाया बिल भी शामिल है। 

PunjabKesari

 कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी अब बिल की डिटेल शेयर करते हुए कंगना रनौत पर सवाल उठाए हैं।  सोशल मीडिया पर वायरल बिल के अनुसार, कंगना को बीते 18 महीने में करीब 3 लाख 81 हजार 953 रुपये बिल आया है। HPSEBL ने कंगना के बिजली बिलों का ब्योरा सार्वजनिक करते हुए बताया था कि दिसंबर 2023 से अब तक उन्होंने कई बार 10,000 रुपये से लेकर 55,000 रुपये तक के बिल अदा किए हैं.। केवल एक बार उनका बिल 5,000 रुपये के करीब था, जबकि अक्टूबर 2024 में उन्होंने 5,433 रुपये चुकाए।  बोर्ड का कहना है कि उनके घर का ‘कनेक्टेड लोड' 94.82 किलोवॉट है, जो एक सामान्य घर के औसत बिजली लोड से 1,500 प्रतिशत अधिक है।
PunjabKesari

वहीं इसी बीच कंगना रनौत के पिछले 18 महीनों का बिजली बिल का ब्योरा जारी करते हुए कहा  कि बिजली बोर्ड उनके पिछले बिलों की जांच करे, अगर उनके बिल लाखों में पाए जाते हैं, तो वह अपने शब्द वापस लेने को तैयार हैं। उन्होंने कहा-, “मेरे घर के बिजली बिलों की जांच की जाए. अगर बिल 1 लाख के करीब हुए, तो मैं अपने शब्द वापस लूंगी। प्रदेश सरकार और बिजली बोर्ड के कर्मचारी झूठ बोल रहे हैं, हर विषय पर राजनीति और झूठ बोलना शोभा नहीं देता। आखिरकार, मैं भी हिमाचल की वासी हूं.”। 
 

Related News