05 DECFRIDAY2025 4:59:22 PM
Nari

बेटे को बनाया दुल्हन, हंसते-हंसते बनाई Reel... फिर मां ने दो बच्चों और पति के साथ कर लिया सुसाइड

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 03 Jul, 2025 04:37 PM
बेटे को बनाया दुल्हन, हंसते-हंसते बनाई Reel... फिर मां ने दो बच्चों और पति के साथ कर लिया सुसाइड

नारी डेस्क:  राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने पानी के टांके (टंकी) में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। हैरानी तो इस बात की है कि मां ने मरने से पहले अपने बेटे को दुल्हन की तरह सजाया और खूब सारी तस्वीरें भी क्लिक की।  उसने अपने बेटे के सिर पर दुपट्टा भी रखा, आंखों में काजल लगाया और सोने के गहने तक पहनाए।

PunjabKesari
यह घटना मंगलवार शाम को शिव थाना क्षेत्र के उण्डू गांव में ब्राह्मणों की ढाणी की है जहां शिवलाल (35), उनकी पत्नी कविता (32) और उनके आठ वर्षीय तथा छह वर्षीय दो बेटे घर के बाहर एक टैंक में मृत पाए गए। प्रारंभिक जांच के अनुसार शिवलाल ने कथित तौर पर घर पर ताला लगाने के बाद अपने परिवार के साथ टंकी में छलांग लगा दी। शिवलाल के छोटे भाई ने उन्हें कई बार फोन किया, लेकिन जब फोन नहीं उठाया तो घटना की जानकारी हुई जिसके बाद पुलिस को सतर्क किया गया। शिव के पुलिस उपाधीक्षक मानाराम गर्ग ने कहा, ‘‘शव मंगलवार शाम को टांके में मिले। 

PunjabKesari
कविता के चाचा गोपीलाल ने संवाददाताओं से कहा- ‘‘शिवलाल प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत राशि से अलग मकान बनाना चाहता था। लेकिन उसके भाई और मां ने इसकी अनुमति नहीं दी। इससे परेशान होकर उसने 29 जून को सुसाइड नोट लिखा।'' परिवार के अनुसार शिवलाल ने दो दिन पहले कथित नोट लिखा लेकिन उसने तुरंत कोई कदम नहीं उठाया, लेकिन मंगलवार को जब उसकी मां बाड़मेर में अपने भाई से मिलने चली गई और उसके पिता धार्मिक कार्य के लिए बाहर गए तो शिवलाल और कविता ने अपने फोन बंद कर दिए और कथित तौर पर यह कदम उठाया।

PunjabKesari
 पुलिस ने दोनों पक्षों के रिश्तेदारों के बयान दर्ज किए और अधिकारियों ने कहा कि वे आत्महत्या के लिए उकसाने से संबंधित धाराओं के तहत घरेलू उत्पीड़न के आरोपों की जांच कर रहे हैं। परिवार द्वारा मौत से पहले बनाया गया एक रील सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बच्चा रामदेव लड़की के कपड़ों में शर्माते हुए 'दुल्हन' की तस्वीरें कैमरे में क्लिक करवाई। इस मासूम को क्या पता था कि यह उसकी जिंदगी की आखिरी तस्वीर है। 

Related News