22 DECSUNDAY2024 10:01:40 PM
Nari

Halloween पार्टी में इन तरीकों से करें Food Decoration

  • Edited By neetu,
  • Updated: 31 Oct, 2021 03:10 PM
Halloween पार्टी में इन तरीकों से करें Food Decoration

बच्चों को हैलोवीन पार्टी का अलग ही क्रेज रहता है। ऐसे में आप उनकी ड्रेस व मेकअप की तरह फूड में भी कुछ एक्सपेरिमेंट कर सकती है। आप उन्हें खास डरावने तरीके से फूड सर्व कर सकती हैं। चलिए आज हैलोवीन डे के खास मौके पर हम आपको फूड डैकोरेशन के कुछ टिप्स देते हैं।

PunjabKesari

फलों को काटकर डरावने तरीकों से डेकोरेट किया जा सकता है।

PunjabKesari

केले को लंबाई में काट कर ऊपर चॉकलेट से आंख व मुंह बनाकर भूत बनाएं।

PunjabKesari

ब्राउनी के ऊपर व्हाइट चॉकलेट लगाकर ऊपर से चॉकलेट से आंखें और मुंह बना दे।

PunjabKesari

भूतिया कुकीज बनाने के लिए कुकीज के ऊपर चॉकलेट से चेहरा बनाएं। फिर खाने वाली आंखे और माशमैले से दांत बनाएं।

PunjabKesari

मम्मी सैंडवच बनाने के लिए ब्रेड के ऊपर लंबाई में चीज काट कर लगा दें।

PunjabKesari

आप बच्चों के लिए Witch Finger Cookies भी बना सकती है।

PunjabKesari

 

PunjabKesari

 

PunjabKesari

 

PunjabKesari

 

 

 

 

Related News