22 NOVFRIDAY2024 6:30:27 AM
Nari

पैसे की तंगी वाले गुरुवार को करें पीले रंग से जुड़े छोटे-छोटे उपाय

  • Edited By neetu,
  • Updated: 27 Aug, 2020 06:36 PM
पैसे की तंगी वाले गुरुवार को करें पीले रंग से जुड़े छोटे-छोटे उपाय

गुरूवार को भगवान बृहस्पति देव यानि विष्णु ज का दिन माना जाता है। इस दिन में सच्चे मन से उनकी पूजा करने से आर्थिक परेशानी दूर हो जीवन में सुख- समृद्धि व शांति का आगमन होता है। ऐसे में कहीं आप भी पैसों से जुड़ी परेशानियों से गुजर रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे वास्तु टिप्स बताते हैं जिन्हें अपनाने से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने में मदद मिलेगी। 

भगवान विष्णु के मंदिर जाएं

हर गुरूवार को भगवान श्रीहरि के मंदिर जाकर सच्चे मन से प्रार्थना करने से जीवन के सभी दुखों का अंत होता है। कारोबार, बिजनेस व नौकरी में तरक्की मिलने के साथ जीवन में चल रही बाधाओं मुक्ति मिलती है। 

तुलसी पर चढ़ाए कच्चा दूध 

गुरूवार के दिन तुलसी माता के पौधे पर कच्चा दूध चढ़ाने से तरक्की के रास्ते खुलते है। घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने के पैसों से जुड़ी परेशानियां दूर होती है। 

nari,PunjabKesari

पीले रंग के कपड़े

भगवान श्रीहरि को पीला रंग अति प्रिय होने से इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनने से उनकी विशेष कृपा मिलती है। हर क्षेत्र में तरक्की मिलने के साथ जीवन से जुड़ी परेशानियां दूर होती है। अगर कहीं आप पीले रंग के कपड़े नहीं पहनना चाहते हैं तो आप अपने जेब में इस रंग का रूमाल भी रख सकते हैं। 

पीले रंग की मिठाई 

इस दिन किसी जरूरी काम पर जाने से पहले पीले रंग की मिठाई खाकर ही घर से निकलना चाहिए। ऐसा करने से काम में सफलता मिलती है।

पीले फूल 

गुरूवार के दिन बृहस्पति देव यानि भगवान विष्णु जी को पीले रंग के फूल अर्पित करने बेहद शुभ माना जाता है।

nari,PunjabKesari

इस मंत्र का करें जाप

अपने जीवन की परेशानियों को दूर करने, सुख- समृद्धि व खुशहाली बनाए रखने के लिए हर गुरूवार को विष्णु जी के 'ॐ ग्रां ग्रीं ग्रों स: गुरुवे नम:' मंत्र का जाप 108 बार करें। इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होने के साथ घर में देवी लक्ष्मी का वास होता है। 

इन बातों का भी रखें ध्यान 

- गुरूवार के दिन भूल से भी बालों को नहीं धोना चाहिए। 
- बालों और नाखूनों को काटने से भी बचना चाहिए। 
- इस दिन कपड़ों को धोने से भी परहेज रखना चाहिए क्योंकि यह चीजें घर की बरकत गायब कर दरिद्रता लेकर आती है।

 

Related News