01 JANWEDNESDAY2025 11:13:47 PM
Nari

ठंड में यूं करें केयर, बाल रहेंगे मुलायम और चमकदार

  • Edited By neetu,
  • Updated: 16 Dec, 2020 10:46 AM
ठंड में यूं करें केयर, बाल रहेंगे मुलायम और चमकदार

सर्दियों में ठंडी हवा के कारण बालों में रूखापन बढ़ने लगता है। इसके कारण बाल बेजान, रूखे व पतले नजर आने लगते हैं। ऐसे में बालों को जड़ों से पोषित करने व उनमें नमी बरकरार रखने के लिए स्पेशल केयर की जरूरत होती है। तो चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं, जिससे आप सर्दियों में होने वाली बालों से जुड़ी परेशानियों से राहत पा सकती है। तो आइए जानते हैं उन हेयर केयर टिप्स के बारे में...

बालों के करें ट्रिम 

बालों को समय-समय पर ट्रिम करवाएं। इससे रफ, दोमुंहे बालों की समस्या से छुटकारा मिलता है। साथ ही बालों के उलझने की परेशानी भी दूर होती है। इसके अलावा बालों का झड़ना बंद होकर वे हैल्दी और बाउंसी नजर आते हैं। 

PunjabKesari

हेयर स्पा भी जरूरी

बालों को गहराई से पोषण पहुंचाने के लिए हेयर स्पा करवाना बेस्ट ऑप्शन है। इससे बेजान, उलझने व रूखे बालों को जड़ों से पोषण मिलने के साथ नमी बरकरार रखने में मदद मिलती है। ऐसे में हेयर स्पा करने से बाल सिल्की, शाइनी व घने नजर आते हैं। अगर आपके बाल रूखे व बेजान है तो इसके लिए शैंपू, कंडीशनर, मसाज, सीरम वाला हेयर स्पा का चुनाव करें। इसके अलावा अगर बाल रफ है तो आपके लिए नरिशिंग स्पा सही रहेगा। इससे बालों को जड़ों से पोषण व नमी मिलेगी। 

ओवर वॉश करने से बचें

सर्दियों में बालों का रूखापन बढ़ जाता है। ऐसे में बालों को अधिक मात्रा में धोने से नैचुरल ऑयल कम होने लगता है। मगर सर्दियों में बालों को नमी की जरूरत होती है। ऐसे में इसे बार-बार धोने से बचना चाहिए। 

हेयर सीरम लगाएं

बालों में नमी बरकरार रखने के लिए हेयर वॉश के बाद सीरम का प्रयोग करें। इससे बालों को नेचुरल नमी मिलने के साथ प्रोटेक्टिव लेयर बनती है। ऐसे में धूल-मिट्टी व प्रदूषण से बचाव रहता है। 

PunjabKesari

हॉट ऑयल मसाज करें

हफ्ते में 2 बार बालों की हॉट ऑयल मसाज करें। इससे डैंड्रफ, रूखापन, हेयर फॉल की समस्या दूर होगी। साथ ही थकान व सिरदर्द से राहत मिलती है। 

हीट स्टाइलिंग से रहे दूर 

सर्दियों में ठंडी हवा सिर पर पड़ने से बालों से नमी खोने लगती है। ऐसे में बाल बेजान व ड्राई नजर आते हैं। ऐसे में हीट स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से ड्राईनेस की परेशानी बढ़ती है। ऐसे में इससे बचना चाहिए। 

PunjabKesari

नए हेयर स्टाइल चुनें

सर्दियों में हेयर स्टाइल में कुछ बदलाव करें। अगर आपके बाल लंबे है तो फिशटेल, मेसी बन आदि कर सकते हैं। इसके अलावा छोटे बाल वाली लड़कियां हेयर एक्सेसरीज़ का इस्तेमाल कर हेयर स्टाइल कर सकती है।  


आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे लाइक, शेयर व कमेंट करना ना भूलें।

Related News