नारी डेस्क: जन्मदिन के जश्न में उस समय खौफनाक मोड़ आ गया जब बर्थडे बॉय के सिर में आग लग गई। यह हादसा तब हुआ जब वह केक पर लगी फुलझड़ियां जला रहा था। सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद लोगों को सतर्क रहना चाहिए, नहीं तो छोटी सी लापरवाही बड़ा नुकसान कर सकती है।
वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया कि एक लड़का अपने बर्थडे का केक काट रहा है। केक काटने के बाद वह उस पर लगी फुलझड़ियाें के साथ खेलने लगा, तभी किसी ने उसके सिर पर फोम छिड़क दिया और देखते ही देखते कुछ ही सेंकेंड में लड़का आग की लपटों में घिर गया जिसे देख सभी घबरा गए।
इस दौरान वहां चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया नहीं तो बेहद बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि लड़के की हालत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। यूजर्स ने इस तरह के पागलपन की ओलाचना की। एक यूजर ने लिखा- "पागलपन भरा जश्न। स्प्रे और आतिशबाजी दोनों एक ही समय में,"। लोगों ने फोम पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की मांग की क्योंकि इससे पहले भी कई तरह के मामले सामने आ चुके हैं।