22 NOVFRIDAY2024 12:47:56 PM
Nari

Fashion Trend: गजरा या हेयर एक्सेसरीज नहीं, दुल्हनें ट्राई करें Floral Jadas

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 29 Mar, 2022 01:44 PM
Fashion Trend: गजरा या हेयर एक्सेसरीज नहीं, दुल्हनें ट्राई करें Floral Jadas

दक्षिण भारतीय महिलाएं अपनी चोटी को अलग दिखाने के लिए जड़ा (Jada) लगाती हैं। बिना जड़े के दुल्हन का सोलह श्रृंगार अधूरा रहता है। सिर्फ दुल्हनें ही नहीं, किसी भी फंक्शन या त्यौहार के मौके पर महिलाएं अपने बालों को जड़ा से सजाती हैं। 

PunjabKesari

यह सिर्फ एक पवित्र आभूषण नहीं है बल्कि इसे धार्मिक दृष्टि से भी शुभ माना जाता है। शादी समारोह के दौरान न केवल दुल्हनें, बल्कि अन्य महिलाएं और युवा लड़कियां भी इस हेयर एक्सेसरी को सजा सकती हैं। यह एक्सेसरी न केवल दुल्हन को खूबसूरत और सुंदर बनाती है, बल्कि इसका पवित्र महत्व भी है और इसे 'सोलह श्रृंगार' का एक अभिन्न अंग माना जाता है।

PunjabKesari

हालांकि आजकल सिर्फ दक्षिणी दुल्हनें नहीं बल्कि अन्य ब्राइड्स में भी इस ऑफबीट और पारंपरिक एक्सेसरीज का चलन हिट हो गया है। तो चलिए आज हम आपको कुछ Jada Designs दिखाते हैं, जिन्हें आप भी अपने ब्राइडल एक्सेसरीज का हिस्सा बना सकती हैं।

PunjabKesari

सोने के गहनों के साथ इस सफेद और गुलाबी फूलों वाले जड़े के बारे में आपका क्या ख्याल है?

PunjabKesari

फूलों के पैटर्न के साथ ऑल-फ्लोर जड़ा डिजाइन।

PunjabKesari

टेंपल गोल्ड ज्वैलरी वाला क्लासिक फ्लावर जड़ा।

PunjabKesari

देवी लक्ष्मी के आकार में डिजाइन किया गया खूबसूरत फ्लावर जड़ा।

PunjabKesari

Butterfly Wings वाला फ्लावर जड़ा भी आपके लंबे बालों के लए बिल्कुल परफेक्ट है।

PunjabKesari

चमकीले और आकर्षक फूलों की पंखुड़ियों से बना फूलों वाला जाड़ा।

PunjabKesari

मोंगरे के फूलों से बना जालीदार फ्लोरल जड़ा।

PunjabKesari

Related News