03 JANFRIDAY2025 11:48:06 AM
Nari

आपका है पहला करवा चौथ तो बॉलीवुड सेलेब्स के लहंगा लुक्स से पाएं स्टाइलिश टच

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 09 Oct, 2024 01:25 PM
आपका है पहला करवा चौथ तो बॉलीवुड सेलेब्स के लहंगा लुक्स से पाएं स्टाइलिश टच

नारी डेस्क: करवा चौथ, भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जो विवाहित महिलाओं द्वारा अपने पतियों की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए रखा जाता है। इस साल करवा चौथ 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा, और यदि यह आपका पहला करवा चौथ है, तो इस खास मौके पर आपको बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश दिखने की प्रेरणा की जरूरत होगी। इसलिए, हम यहां बॉलीवुड सेलेब्स के कुछ लहंगा लुक्स की जानकारी दे रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप भी किसी फिल्म की हीरोइन से कम नहीं लगेंगी।

अनन्या पांडे

अनन्या पांडे का यह फ्लोरल लहंगा न केवल आपको स्टाइलिश लुक देगा, बल्कि आपकी खूबसूरती को भी निखारेगा। यह लहंगा हल्के रंगों में है और आपके फेस्टिवल के मूड को बढ़ाएगा। इसे ओपन हेयर स्टाइल के साथ पहनकर, आप किसी राजकुमारी की तरह नजर आएंगी। अगर आप चाहें तो इस लुक को कुछ आकर्षक ज्वेलरी के साथ और भी शानदार बना सकती हैं।

PunjabKesari

 जाह्नवी कपूर

जाह्नवी कपूर का यह लहंगा भी बेहद खूबसूरत है। इस लुक में आप किसी भी इवेंट में हेड टर्नर बन जाएंगी। इसे आप ओपन हेयर के साथ कैरी कर सकती हैं और कानों में लाइट झुमके पहनकर इस लुक को और भी खूबसूरत बना सकती हैं। अगर आप चाहें तो अपनी आंखों के मेकअप पर भी जोर देकर इस लुक को और निखार सकती हैं।

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण का ऑफ शोल्डर लहंगा लुक इस करवा चौथ पर एक बेहतरीन विकल्प है। यह लहंगा आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा। इसे खास मौके पर पहनने के लिए आप अपने बालों का जुड़ा बना सकती हैं और उस पर कुछ सुंदर गहने लगा सकती हैं। इस लुक के साथ, एक सॉफ्ट और ग्लैमरस मेकअप आपको बेहद आकर्षक बनाएगा।

PunjabKesari

ये भी पढ़े: करवा चौथ 2024: पति-पत्नी के बीच बढ़ेगा प्यार! राशि अनुसार पहनें कपड़े

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट का ग्रीन लहंगा लुक आपकी खूबसूरती को और बढ़ा देगा। इस लुक को आप बालों का जुड़ा बनाकर और उस पर गजरा लगाकर पूरा कर सकती हैं। लंबे झुमके पहनने से यह लुक और भी खास हो जाएगा। इस तरह का लुक आपको एक क्लासिक और एलीगेंट अंदाज देगा, जो आपकी पहली करवा चौथ के लिए एकदम परफेक्ट है।

कियारा आडवाणी

कियारा आडवाणी का लहंगा लुक इस करवा चौथ पर जरूर ट्राई करें। इस लहंगे को पहनते ही आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे। इसे गले में चोकर के साथ और ओपन हेयर के साथ पहनकर आप इस लुक को और भी आकर्षक बना सकती हैं। इस लुक के साथ आप खुद को एक स्टार जैसा महसूस करेंगी, जो सभी का ध्यान खींचेगा।

PunjabKesari

Other Suggestions

1. ज्वेलरी का चुनाव किसी भी लहंगे के साथ ज्वेलरी का सही चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है। अपने लुक को और खूबसूरत बनाने के लिए चोकर, झुमके या कान के झुमके का सही चुनाव करें।

2. सही मेकअप भी आपके लुक का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। हल्का और ग्लैमरस मेकअप करें, जो आपकी त्वचा की प्राकृतिक खूबसूरती को उभार सके।

3. फुटवियर का ध्यान लहंगा पहनने के लिए सही फुटवियर का चुनाव करें। जोड़ी के साथ सैंडल या जूती पहनें, जो आपकी खूबसूरती को बढ़ाने के साथ-साथ आरामदायक भी हो।

4. हैयर स्टाइल लहंगे के साथ ओपन हेयर या जुड़ा बनाकर लुक को और निखारें। गजरे या हेयरपीस का इस्तेमाल करें, जो आपके लुक को और खूबसूरत बनाएगा।

PunjabKesari

करवा चौथ एक ऐसा अवसर है जब महिलाएं अपनी खूबसूरती को और भी निखारने का प्रयास करती हैं। इन बॉलीवुड सेलेब्स के लहंगा लुक्स से प्रेरणा लेकर, आप भी इस दिन को खास बना सकती हैं। अपने खूबसूरत लहंगे और सही ज्वेलरी के साथ इस करवा चौथ पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचें!

Related News