हम सभी ने पानी के झरने खूब देखे भी होंगे और सुने भी, मगर पानी के झरनों के साथ-साथ कुदरत ने हमें आग के झरने भी दिए हैं। कैलीफोरनिया के जंगलों में ऐसा ही एक झरना बहता है, हैरान कर देने वाली बात ये है कि यह झरना बर्फ की पहाड़ियों से नीचे गिरता है। आइए देखते है इस झरने की तस्वीरें...
आग के इस झरने को अंग्रेजी भाषा में Horsetail Fall’s Fire Fall के नाम से जाना जाता है। यह लगभग 1570 फीट की ऊंचाई से गिरता है।
जनवरी और फरवरी के महीने में सबसे ज्यादा लोग इस जगह पर आना पसंद करते हैं। सभी तरफ बर्फ से घिरे कैलीफोरनिया की इस जगह पर जब सूरज की किरणें पड़ती हैं, तो यहां का नजारा देखने लायक होता है। रात के वक्त तो नजारा और भी सुंदर दिखाई देता है।
Subscribe to our email newsletter today to receive updates on the latest news!
लेकिन, अगर आपने गलती से "Block" सिलेक्ट किया था या फिर भविष्य में आप नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो नीचे दिए निर्देशों का पालन करें ।