08 JULTUESDAY2025 6:35:31 AM
Nari

मां चिंतपूर्णी मंदिर में सुरक्षा गार्ड और पुजारी की शर्मनाक हरकत, भक्तों के सामने किया ये काम

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 17 Jun, 2025 06:35 PM
मां चिंतपूर्णी मंदिर में  सुरक्षा गार्ड और पुजारी की शर्मनाक हरकत, भक्तों के सामने किया ये काम

नारी डेस्क:  हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में स्थित मां चिंतपूर्णी मंदिर से बेहद ही हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहा पुजारी और सुरक्षा गार्ड के बीच किसी बात को लेकर हाथापाई हो गई। हजारों भक्तों की मौजूदगी में हुई यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो वायरल होते ही भक्तों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। 

PunjabKesari
बताया जा रहा है कि यह घटना सोमवार को मंदिर के बेहद संवेदनशील गर्भगृह में हुई, जहां देश भर से श्रद्धालु आते हैं। पुजारी कुर्ता-पायजामा पहने हुए थे और सुरक्षा गार्ड ने उन्हें धोती पहनकर आने को कहा। उन्होंने कहा कि मंदिर की परंपराओं के अनुसार, भक्तों को दर्शन प्रदान करते समय पुजारी धोती-कुर्ता पहनते हैं। दोनों के बीच जाहिर तौर पर मौखिक द्वंद्व हुआ और हाथापाई हुई क्योंकि सुरक्षा गार्ड ने अपना आपा खो दिया। 

PunjabKesari
सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद श्रद्धालुओं ने इस घटना पर नाराजगी जताई। मंदिर अधिकारी अजय मंडियाल से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि गर्भगृह से सुरक्षा गार्ड को हटा दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Related News