30 APRTUESDAY2024 12:41:45 AM
Nari

Festival Season: इस दिवाली पुरानी बोतलों से बनाएं कैंडल स्टैंड

  • Updated: 15 Oct, 2017 09:43 AM
Festival Season: इस दिवाली पुरानी बोतलों से बनाएं कैंडल स्टैंड

हर कोई दिवाली आने से पहले ही उसकी तैयारी करना शुरू कर देता है। दिवाली पर हर कोई को दीए तो जलाता है लेकिन अगर आप दिवाली पर कुछ नया करना चाहते है तो आप दीएं रखने के लिए डिफरेंट स्टेंड बना सकते है। घर में पड़ी पुरानी बोतलों से आप सुंदर दीए स्टेंड बना कर उन्हें डैकोरेट कर सकते है। आइए जानते है पुरानी बोतलों से दीए कैंडल स्टैंड बनाने का तरीका।

PunjabKesari

बनाने का सामान
-
प्लास्टिक या कांच की बोतलें
-कैंची
-कार्ड बोर्ड
-ग्लू
-कलर, ग्लिटर और पेंट ब्रश
-सिपियां या बटन

PunjabKesari

बनाने का तरीका
1.
सबसे पहले तो आप बोतलों को आधा काट कर उसे कोई शेप दें। आप चाहें तो इसे फ्लावर शेप भी दे सकते है।

2. अब इसे ग्लिटर या कोई कलर करके सूखने के लिए छोड़ दें। कलर सूखने के बाद आप इसे बटन, सिपियां या किसी भी चीज से डौकोरेट कर दें।

PunjabKesari

3. कांच की बोतलों से कैंडल स्टैंड बनाने के लिए उनका नीचे का हिस्सा निकाल दें। अब उसके नीचे किसे मोटे गत्ते या कार्ड बार्ड का बेस देकर कैंडल लगा दें।

4. अब आप इस सुंदर कांडल स्टैंड को दिवाली डैकोरेशन के लिए इस्तेमाल कर सकते है। 

PunjabKesari

5. डिफरेंट तरीके से कैंडल स्टैंड बनाने के लिए आप फोटो से भी आइडिया ले सकते है।

PunjabKesariPunjabKesariPunjabKesari

Related News