फेंगशुई के मुताबिक प्रत्येक क्रिस्टल का अपना मतलब और इस्तेमाल का तरीका है। जैसे कि गुलाबी स्फ़टिक यानि Rose Quatrz का इस्तेमाल जीवन में प्यार पाने के लिए किया जाता है। वहीं Amethyst पेड़ का इस्तेमाल मानसिक और आध्यातमिक शांति पाने के लिए उपयोगी होता है, तो इस तरह हर एक फेंगशुई क्रिस्टल का अपना एक अलग और खास महत्व रखता है। आइए जानते हैं इनकी सब की मदद से आप अपने जीवन में कैसे बदलाव ला सकते हैं...
गुलाबी स्फ़टिक
जैसा कि आपको बताया था कि गुलाबी स्फ़टिक यानि Rose Quatrz का इस्तेमाल जीवन में प्यार पाने के लिए किया जाता है। अगर आप इस फेंगशुई आइटम को घर के साउथ वेस्ट कोने में रखते हैं, तो आपका वैवाहिक जीवन काफी खुशियों भरा रहता है। गुलाबी स्फ़टिक आपको हार्ट शेप लॉकेट, ब्रेसलेट, पेंसिल की शेप और अंगूर के गुच्छों की शेप में भी मिल जाएंगे। आप जैसा चाहें गुलाबी स्फ़टिक घर ला सकते हैं।
अमिथिस्ट
अमिथिस्ट पर्पल शेड का एक पत्थर होता है। इसे धार्मिक स्टोन भी माना जा चुका है, जिसे घर में रखना आपके लिए काफी शुभ साबित होगा। यह स्टोन घरवालों को हमेशा पॉजिटिव और अपने कार्यों के प्रति उजागर रखेगा। अगर घर में किसी को बुरे सपने आते हैं तो सोते वक्त उसके सिरहाने या फिर तकिए के नीचे इस स्टोन को रख दें। यह आपके गुस्से को कंट्रोल करने में भी मदद करता है।
जेम ट्री
जेम ट्री एक तरह का छोटा सा पेड़ होता है, जिसमें छोटे-छोटे बहुत से कीमती स्टोन जड़े होते हैं। फेंग शुई के मुताबिक इनका इस्तेमाल बीमार व्यक्ति की सेहत में सुधार लाने के लिए किया जाता है। अगर आप घर के साउथ वेस्ट कोने में इसे रखते हैं तो यह आपके जीवन में गुड लक लेकर आता है। नार्थ वेस्ट कोने में इसे रखने से करियर को लेकर आपके मन में पैदा होने वाली चिंताओं को यह खत्म करेगा, साथ ही फ्यूचर ब्राइट करेगा।
लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP