11 SEPWEDNESDAY2024 4:40:23 PM
Nari

दोस्त एल्विश को Unfollow करके फंसी मनीषा रानी, ट्रोल होने पर बताया सच

  • Edited By palak,
  • Updated: 30 Mar, 2024 04:48 PM
दोस्त एल्विश को Unfollow करके फंसी मनीषा रानी, ट्रोल होने पर बताया सच

'बिग बॉस ओटीटी 2' से लोगों के दिलों में जगह बना चुकी मनीषा रानी सुर्खियों में बनी रहती हैं। कंट्रोवर्शियल शो में नजर आने के बाद मनीषा ने झलक दिखला जा का 11वां सीजन भी जीता है। 'बिग बॉस ओटीटी 2' में उनकी दोस्ती अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव के साथ खूब पसंद की गई थी। तीनों में काफी अच्छा बॉन्ड भी था  लेकिन अब मनीषा और एल्विश की दोस्ती के रिश्ते में दरार आ गई है। कुछ समय पहले उन्होंने एल्विश को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया था। इसके बाद उन्हें लोगों ने काफी ट्रोल किया। ऐसे में अब ट्रोलिंग का शिकार होने के बाद मनीषा ने ऐसा करने की असली वजह बताई है। 

यूट्यूब चैनल पर बताया सच 

ट्रोल होने के बाद मनीषा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि एल्विश से एक इवेंट के दौरान यह पूछा गया था लेकिन उन्होंने कहा था कि ये बहुत ही बचकानी बात है और उन्हें मनीषा के अनफॉलो करने के कारण नहीं पता। आगे एक्ट्रेस कहती हैं कि - 'आप लोगों को सिर्फ एक साइड की बात पता चली है लेकिन मेरे फैंस को हक है कि उन्हें दोनों साइड की बात पता चले, फिर वो जज करें। हां ये सच है कि मैंने एल्विश को अनफॉलो किया है।' 

PunjabKesari

कवर फोटो में मेरी नहीं लगाई तस्वीर 

मनीषा ने कहा कि - 'एल्विश के दोस्त कटारिया एक डील लेकर मेरी टीम के पास आए थे हमें साथ में कोलैब करना था हमने कोलैब भी किया लेकिन एल्विश ने कवर में अपना और अक्षय कुमार सर का फोटो डाल दिया। एक दो घंटे के बाद जब मैंने वो कवर फोटो देखी तो मुझे अच्छा नहीं लगा क्योंकि कोलैब मैंने और एल्विश ने किया था और वीडियो हम दोनों के प्रोफाइल में शो कर रहा था तो जब मेरा प्रोफाइल है तो उसमें मेरा फोटो भी आना चाहिए। मेरी टीम ने बात की तो एल्विश ने डायरेक्ट बोला कि क्या प्रॉब्लम है भाई बताएं अभी तो कवर फोटो नहीं बदलेगी। मनीषा को बोलिए कि अगली बार वो कभी ऐसा करेगी तो वो अपनी फैमिली के साथ फोटो डाल दे।'

PunjabKesari

दोस्त के साथ कवर फोटो लगाने में क्या प्रॉब्लम 

एल्विश ने साफ-साफ मना कर दिया तो मुझे लगा कि हर इंटरव्यू में मनीषा मेरी दोस्त है एल्विश बोलता रहता है तो अपनी दोस्त के साथ कवर फोटो लगाने में किस बात की प्रॉब्लम है। उसने बाद तक वो फोटो चेंज नहीं किया तो मैंने उसे अनफॉलो कर दिया। यदि इसका ईगो है तो मेरी भी तो सेल्फ रिस्पेक्ट है। मनीषा का ये नया वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो के बाद कुछ फैंस उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं उनका कहना है कि सेल्फ रिस्पेकट से बड़ी कोई चीज नहीं होती  वहीं कुछ एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए भी दिख रहे हैं। 

PunjabKesari

Related News