05 DECFRIDAY2025 11:48:51 AM
Nari

बेहद दुखद खबर: कॉमेडी की दुनिया को गहरा झटका, सबको हंसाने वाले कॉमेडियन का निधन

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 21 May, 2025 10:40 AM
बेहद दुखद खबर: कॉमेडी की दुनिया को गहरा झटका, सबको हंसाने वाले कॉमेडियन का निधन

नारी डेस्क: मनोरंजन जगत से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मशहूर कॉमेडी एक्टर जॉर्ज वेंडट (George Wendt), जिन्होंने टीवी शो ‘Cheers’ में अपने आइकॉनिक किरदार नॉर्म पीटरसन के जरिए लाखों लोगों को हंसाया, अब इस दुनिया में नहीं रहे। 76 साल की उम्र में जॉर्ज वेंडट ने अपने घर पर नींद में शांतिपूर्वक अंतिम सांस ली।

उनके निधन की जानकारी उनकी प्रचारक मेलिसा नाथन ने एक आधिकारिक बयान के ज़रिए दी। उन्होंने बताया कि जॉर्ज का निधन मंगलवार सुबह लॉस एंजिल्स स्थित उनके घर में हुआ।

जॉर्ज वेंडट: सबको हंसाने वाला अब रुला गया

जॉर्ज वेंडट ने 1970 के दशक में अपने करियर की शुरुआत शिकागो की मशहूर कॉमेडी मंडली 'द सेकंड सिटी' से की थी। इसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे टीवी और फिल्मों की दुनिया में कदम रखा। उन्हें पहली बार पहचान 1982 में सीबीएस कॉमेडी शो 'मेकिंग द ग्रेड' से मिली, हालांकि यह शो केवल 6 एपिसोड तक चला। लेकिन उन्हें जो सच्ची पहचान और शोहरत मिली, वह थी NBC के सुपरहिट सिटकॉम 'Cheers' से, जिसमें उन्होंने बीयर-प्रेमी अकाउंटेंट 'नॉर्म पीटरसन' का किरदार निभाया।

ये भी पढ़ें:  50 से ज्यादा हत्याएं कर लाशें मगरमच्छों को खिलाने वाला सीरियल किलर राजस्थान से गिरफ्तार

छह बार एमी अवॉर्ड के लिए नामित हुए

नॉर्म पीटरसन के किरदार के लिए जॉर्ज वेंडट को लगातार 6 बार एमी अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया। यह किरदार टीवी इतिहास का एक यादगार और स्थायी चेहरा बन गया। इसके अलावा वह ‘सैटरडे नाइट लाइव’, ‘द सिम्पसन्स’, ‘फ्लेच’ और ‘फॉरएवर यंग’ जैसी फिल्मों और टीवी शो में भी नजर आए। उनकी कॉमिक टाइमिंग और स्क्रीन प्रेजेंस लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ गई।

परिवार और प्रशंसकों में शोक की लहर

मेलिसा नाथन ने बयान में कहा – "जॉर्ज वेंडट एक स्नेही पारिवारिक व्यक्ति, प्यारे दोस्त और सभी के लिए प्रेरणा थे। जो भी उन्हें जानता था, वह खुद को सौभाग्यशाली समझता था। उनकी कमी हमेशा खलेगी।" उनके निधन के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस, साथियों और प्रशंसकों ने भावुक श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया है। हर कोई उन्हें एक जिंदादिल और असाधारण कॉमेडियन के तौर पर याद कर रहा है।
 
 

 

Related News