26 DECTHURSDAY2024 5:14:29 PM
Life Style

न बैंड-बाजा न शहनाई...फेमस एक्ट्रेस ने  शिव-पार्वती को साक्षी मानकर मंदिर में रचा ली शादी

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 16 Nov, 2021 05:18 PM
न बैंड-बाजा न शहनाई...फेमस एक्ट्रेस ने  शिव-पार्वती को साक्षी मानकर मंदिर में रचा ली शादी

बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री के कई फेमस स्टार्स की शादी की चर्चाएं  इन दिनों हर किसी की जुबान पर है। जहां इन सितारों की शादी की तस्वीरें और वीडियो देखने के लिए फैंस बेताब हैं तो वहीं  ऐक्ट्रेस निकिता शर्मा ने सादगी से सात फेरे लेकर सभी के दिल में एक खास जगह बना ली। वायरल हो रही तस्वीरें पर लोग खूब प्यार लूटा रहे हैं। 

'स्वरागिनी' टीवी शो में नजर आईं निकिता ने अपने होमटाउन उत्तराखंड में फैमिली की मौजूदगी में सात फेरे लिए, जिसकी तस्वीरे उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की। 

PunjabKesari
ऐक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर कर लिखा-  '14.11.2021...लाइफ के लिए हुक और बुक। मिस से लेकर मिसेज तक...महादेव के आशीर्वाद से नई जिंदगी शुरू कर रही हूं।

PunjabKesari

निकिता ने बताया-  हमने त्रियुगीनारायण मंदिर में शामहादेव और माता पार्वती ने धनंजय अग्निकुंड में शादी की थी। हर हर महादेव'।लाल साड़ी पहन दुल्हन बनी निकिता बेहद ही खूबसूरत लग रही थी। 

PunjabKesari

निकिता और रोहन ने  मां पार्वती और शिव का आशीर्वाद लेकर वैवाहिक जीवन की शुरुआत की। तस्वीरों में  रोहनदीप अपनी दुल्हनियां की मांग भरते नजर आए। 

PunjabKesari

 निकिता शर्मा 'स्वरागिनी' के अलावा 'दो दिल एक जान', 'शक्ति' और 'फिर लौट आई नागिन' जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं। 
 

Related News